लंका में गरजा Babar Azam का बल्ला, T20 फॉर्मेट में लगाया 10वां शतक, दिग्गजों को छोड़ा पीछे

0

Babar Azam: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इन दिनों लंका प्रीमियर लीग में तहलका मचा रहे हैं. जहां उन्होंने कोलंबो स्ट्राइकर्स टीम के लिए खेलते हुए सोमवार (7 अगस्त) को शानदार शतकीय पारी खेली. टी20 फॉर्मेट में यह बाबर का 10वां शतक है. इतना ही नहीं, यह स्टार खिलाड़ी लीग में सिर्फ चार मैचों में 52.75 की औसत से 211 रन बनाकर टॉप स्कोरर है। बता दें कि बाबर आजम पहली बार लंका प्रीमियर लीग का हिस्सा बने हैं जहां उन्होंने अपने डेब्यू सीजन में ही शतक जड़ दिया. बाबर ने 59 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाए.

क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी की

बाबर आजम का ये टी20 में दसवां शतक है वह इस प्रारूप में दस शतक बनाने वाले दुनिया के दूसरे और एशिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. बता दें कि टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने इस फॉर्मेट में 22 शतक लगायें हैं. बाबर के पीछे डेविड वार्नर, आरोन फिंच और माइकल क्लिंजर हैं जिन्होंने आठ-आठ शतकों लगाएं हैं. बता दें, पाकिस्तान के कप्तान के नाम तीन अंतर्राष्ट्रीय टी20 शतक भी हैं. वह अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 30 शतक ठोक चुके हैं.

ये भी पढ़ें: अविश्वास प्रस्ताव पर आज Rahul Gandhi करेंगे सदन में बहस, PM Modi से पूछेंगे तीखे सवाल

बाबर एशिया कप 2023 के लिए तैयार

बाबर आजम एशिया कप 2023 के लिए पूरी ताकत से तैयारी कर रहे हैं. वह लंका प्रीमियर लीग के बाद अफगानिस्तान सीरीज और एशिया कप 2023 टीम पर फैसला करने के लिए इंजमाम-उल-हक से मिलेंगे. जहां बीते दिन पूर्व कप्तान इंजमाम को पीसीबी ने नया चीफ सिलेक्टर बनाया है.

ये भी पढ़ें: World Cup खेलने भारत आएगी Babar Azam की सेना, पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.