World Cup खेलने भारत आएगी Babar Azam की सेना, पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान

0

ODI World Cup 2023: क्रिकेट के महाकुंभ विश्व कप 2023 के शुरू होने में अब दो महीने से भी कम समय बचा है. ऐसे में रविवार (6 अगस्त) को पड़ोसी देश पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पाकिस्तान सरकार ने घोषणा की है कि क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए राष्ट्रीय पुरुष टीम भारत का दौरा करेगी. गौरतलब है कि आगामी विश्व कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक पहली बार भारत में आयोजित किया जाएगा. जिसके लिए अब बाबर आजम की सेना भारत की धरती पर कदम रखने जा रहा है.

वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगी पाक टीम

बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण पाकिस्तान की भारत में भागीदारी की स्थिति संदेह के घेरे में थी. लेकिन बीते दिन विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर इसकी घोषणा की.

विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया, “पाकिस्तान ने लगातार कहा है कि वह खेल को राजनीति के साथ नहीं जोड़ता है, इसलिए उसने आगामी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में भाग लेने के लिए अपनी क्रिकेट टीम को भारत भेजने का फैसला किया है.” पाकिस्तान का मानना है कि भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति उसके अंतरराष्ट्रीय खेल-संबंधी दायित्वों को पूरा करने में आड़े नहीं आनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: एक बार फिर सदन में दहाड़ेंगे Rahul Gandhi, लोकसभा सचिवालय ने बहाल की संसद की सदस्यता

14 अक्टूबर को होगा भारत-पाक मैच

गौरतलब है कि भारत-पाक मैच अब 15 अक्टूबर के बजाय 14 अक्टूबर को री-शेड्यूल कर दिया गया है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं विश्व कप का उद्घाटन मैच गत-चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद खेला जाएगा. साथ ही मेजबान भारत अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगा.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाया Kumar Sanu का फैन, Singer से मिलने 1200KM साइकिल चलाकर पहुंचा मुंबई!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.