Baba Siddiqui: महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी ने हाल ही में देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को अलविदा कहा. बाबा सिद्दीकी ने एक ट्वीट के जरिए निशाना साधते हुए पार्टी को अलविदा कहा. वहीं अब बाबा सिद्दीकी ने अजीत पवार की एनसीपी का दामन थाम लिया है. बाबा सिद्दीकी ने एक कार्यक्रम के दौरान अजीत पवार की एनसीपी में ज्वाइन किया. इस दौरान अजीत पवार और प्रफुल्ल पटेल शामिल रहें.
क्या बोले बाबा सिद्दीकी
बाबा सिद्दीकी ने शामिल होते समय कहा कि ”प्रफुल्ल पटेल के घर नाश्ते पर चर्चा हुई थी, उसी दिन निर्णय हो गया था कि मुझे 10 तारीख को अजीत पवार की एनसीपी में शामिल होना है. मैंने उसी दिन अपने पार्टी के आला अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी थी और 48 साल बाद कांग्रेस का साथ छोड़ने का निर्णय लिया. मैं खुली किताब हूं. मैं किसी की बुराई नहीं करना चाहता हूं. हमारे यहां परसेप्शन की राजनीति हो रही है इसलिए निर्णय लेना पड़ा. मैंने कहा था मुझे छेड़ो नहीं वरना मैं छोडूंगा नहीं. मैं गद्दारी नहीं करूंगा. मैं चाहता हूं अजीत पवार के साथ हर हाथ में घड़ी हो.”
ये भी पढ़ें:- दग़ाबाज़ हो तुम गाना गाते दिखें तेजस्वी यादव, कल होगी नीतीश की अग्नि परीक्षा
कांग्रेस से दिया था इस्तीफा
उन्होंने आगे कहा कि ”सभी को साथ लेकर चलना है. हिंदुस्तान जो हमारे पूवर्जों ने चाहा था उसे पूरा करेंगे.” बाबा सिद्दीकी ने कहा कि ”मैंने किशोर के रूप में कांग्रेस ज्वाइन की थी और यह बेहतरीन यात्रा रही जो 48 साल तक चली. मैं आज कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं. मैं बहुत कुछ कहना चाहता हूं लेकिन यह कहा जाता है न कि कुछ चीजें बिना कहे छोड़ देनी चाहिए. मैं उन सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं जो इस यात्रा में मेरे साथ रहे.”
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान चुनाव में हिंदू प्रत्याशी को मिली हार, वीडियो जारी कर कह डाली बड़ी बात
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.