Baba Ramdev ने अपने बयान पर विवाद के बाद दी सफाई, बोले- OBC नहीं, Owaisi को लेकर कही थी…

0

Baba Ramdev: देश में योग को लेकर जागरूकता फैलाने वाले योग गुरु बाबा रामदेव इन दिनों अपने एक बयान को विवादों में घिर गए हैं. जिसके बाद उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने ओबीसी को लेकर नहीं, बल्कि असदुद्दीन औवैसी पर टिप्पणी की थी. दरअसल सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें योग गुरु ओबीसी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद एक्स हैंडल पर पतंजलि के बहिष्कार का ट्रेंड चलने लगा था.

विवाद के बाद रामदेव ने दी सफाई

बता दें कि इस विवाद के बढ़ने पर रामदेव ने कहा कि हमने कई बयान नहीं दिया. औवैसी की, उनके पूर्वजों की हमेशा से देश विरोधी सोच रही है. उसको हमें गंभीरता से नहीं लेना है. ओबीसी को लेकर हमने कभी उल्टा नहीं बोला. ओबीसी पर कभी कोई बयान नहीं दिया. दरअसल वायरल वीडियो में बाबा रामदेव कह रहे थे कि वह ब्राह्मण हैं. उन्होंने कहा था कि मैं अग्निहोत्री ब्राह्मण हूं. लोग कहते हैं कि बाबाजी ओबीसी हैं… मैं वेदी ब्राह्मण, द्विवेदी ब्राह्मण, त्रिवेदी ब्राह्मण, चतुर्वेदी ब्राह्मण हूं, मैंने चार वेद पढ़े हैं.

ये भी पढ़ें- Manisha Rani के डांस की मुरीद हुईं Raveena Tandon, बोलीं- हमारे दिल को आपने छू लिया…

सोशल मीडिया पर हो रहा विरोध

दरअसल, योग गुरु बाबा रामदेव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स ने बाबा रामदेव के खिलाफ कई कमेंट किए. कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर विनय कुमार दोकानिया ने उस वीडियो को पोस्ट कर बाबा रामदेव पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि रामदेव पहले ओबीसी का अपमान करते हैं और फिर चालाकी से ओवैसी पर अपने बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं. इस वर्डप्ले में उनकी ओबीसी विरोधी टिप्पणी छुपी नहीं.

ये भी पढ़ें- Mumbai Metro में मुंह छिपाकर आम लोगों की तरह सुपरस्टार ने किया सफर, वीडियो देख हैरत में फैंस

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.