Baba Bageshwar: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान आज पूरा हुआ. लोकसभा की 89 सीटों पर आज मतदान हुए. मध्यप्रदेश की भी कई सेटों पर आज मतदान प्रक्रिया पूरी हुई. वहीं आज बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी अपनी लोकसभा सीट से मतदान किया. पंडित धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर धाम ने खजुराहो लोकसभा सीट से मतदान किया. इसके साथ ही उन्होंने वोटर्स को बढ़ चढ़ कर मतदान करने की अपील भी की.
क्या बोले बाबा बागेश्वर
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि “यह हर किसी का अधिकार है. यह लोकतंत्र का त्योहार है. प्रत्येक भारतीय नागरिक को इस त्योहार में अपना वोट डालना चाहिए. ‘पहले मतदान फिर जलपान’…अपनी ताकत को मजबूत करने के लिए सोच-समझकर वोट करें. राष्ट्रहित के लिए वोट करें. हम लोकतंत्र को मजबूत करने और राष्ट्रहित में योगदान दे रहे हैं.”
ये भी पढ़ें:- पीडीएम गठबंधन ने जारी की तीसरी सूची, अनुप्रिया पटेल के सामने उतारे उम्मीदवार
हिंदू राष्ट्र पर कही ये बात
वहीं हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर बात करते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ”भारत हिंदू राष्ट्र था और रहेगा, बागेश्वर धाम के प्रति लाखों लोग समर्पित हैं. जब तक भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं कर दिया जाता तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे और विरोधियों की छठरी और गठरी दोनों बांधकर ही मानेंगे. भारत राम का है, विश्व के सर्वोच्च देवता राम हैं और भारत की आत्मा राम हैं.” बता दें इस सीट से भाजपा ने वीडी शर्मा को टिकट दिया है. इसके साथ ही इंडिया गठबंधन ने समाजवादी पार्टी की मीरा यादव को टिकट दिया है.
ये भी पढ़ें:- कांग्रेस पर जम कर बरसी कंगना रनौत, परिवारवाद पर कहा ये
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।