Azim Premji University की रिपोर्ट में खुलासा, देश में 25 साल से कम उम्र के 42 फीसदी युवा बेरोजगार
Unemployment Report: दुनिया में इस समय भूखमरी, जलवायु संकट, फूड सप्लाई और बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है. जिसका असर अब भारत में भी दिख रहा है. दरअसल अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी ने सर्वे बेरोजगारी को लेकर कराया और अब रिपोर्ट जारी किया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक कोविड-19 महामारी के बाद भारत में बेरोजगारी दर में कमी आई है. परंतु देश के पढ़े-लिखे स्नातक युवाओं में अभी भी 15 प्रतिशत से अधिक बेरोजगार हैं. वहीं एक अन्य रिपोर्ट में बतया गया है कि रोजगार का नुकसान भी बहुत अधिक हुआ है. दरअसल हिंदुस्तान में नागरिक पैसा बचाने की बजाय उधार लेकर खर्च कर रहे हैं.
देश में उच्च गुणवत्ता वाली नौकरियों का अभाव
बता दें कि भारतीयों में पैसा उधार लेकर खर्च करने की प्रवृति बढ़ रही है. इसका प्रमुख कारण उच्च गुणवत्ता वाली नौकरियों का अभाव, एक ऐसी नौकरी जो अच्छे वेतन की पेशकश करती हो है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2023 की रिपोर्ट की मानें तो 1980 के दशक में अनुसूचित जाति से जुड़े लोग कचरा निष्पादन के कामों में पांच गुना तथा चमड़े से जुड़े कार्यों में 4 गुना से अधिक थे. परंतु अब इसमें कमी देखने को मिली है. इसका प्रमुख वजह शिक्षा का बढ़ता प्रचार-प्रसार है. रिपोर्ट के अनुसार नियमित वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारियों की संख्या में 2019 के बाद से घटने लगी है. वहीं बेशक बेरोजगारी कम हुई है, परंतुअभी भी उच्च स्तर पर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- MP में शिवराज सरकार पर दहाड़े Rahul Gandhi, कहा- जहां जाते हैं, नफरत फैलाते हैं
रोजगार बना बड़ा मुद्दा
दरअसल कोविड-19 महामारी के बाद शैक्षणिक स्तर पर बेरोजगारी दर में कमी आई है. परंतु स्नातक युवाओं के मामले में 15 फीसदी और उच्च स्नातकों के मामले में 42 फीसदी है. इस रिपोर्ट में चिंताजनक बात यह है कि कम वेतन वाले व्यवसायों में महिलाओं और अनुसूचित जातियों का प्रतिनिधित्व उम्मीद से अधिक है. वहीं भारत के लिए रोजगार के मोर्चे पर यह स्थिति दुखद है. भारत दुनिया का सबसे युवा देश है, यहां औसत आयु 28 वर्ष है. भारत में युवा पुरुषों एवं महिलाओं को वेतन वाले रोजगार की आवश्यकता है. दरअसल इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टियों के एजेंडे में युवा सर्वोपरि होना चाहिए. राजनीतिक दलों को बताना चाहिए कि रोजगार के मोर्चे पर वे भारतीय युवाओं के लिए क्या प्रयास कर सकते हैं?
ये भी पढ़ें- Scotland में भारतीय उच्चायुक्त को Gurudwara में जाने से रोका, BJP नेता ने की घटना की निंदा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.