Azhar Iqubal होंगे Shark Tank 3 के नए शार्क, कौन है ये शख्स जो कम उम्र में पहुंचा शिखर पर?
Shark Tank India: हिंदुस्तान में लोगों बिजनेस का मौका देने लिए शुरू हुई शो शार्क टैंक इंडिया का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. वहीं इस नए सीजन में कई नए जज भी आ रहे हैं. जिनमें अजहर इकबाल, ओयो के सीईओ रितेश अग्रवाल और जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल शामिल हैं. दरअसल शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 में अबतक तीन नए जज शामिल हो चुके हैं. वहीं पिछले सीजन के जज अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, नमिता थापर, अमित जैन, पीयूष बंसल और विनीता सिंह भी मौजूद रहेंगे. शार्क टैंक इंडिया ने नए जज के बारे में एक्स पर साझा कर जानकारी दी है.
The news is out! 🗞️
Introducing the newest Shark. #AzharIqubal, Co-founder and CEO, Inshorts to the Tank. 🥳
Stay tuned for more exciting updates! #SharkTankIndia season 3 streaming soon on Sony LIV #SharkTankIndiaOnSonyLIV pic.twitter.com/0Cp91zJ4n7
— Shark Tank India (@sharktankindia) October 13, 2023
नए जज अजहर इकबाल कौन हैं?
बता दें कि इनशॉर्ट्स के सीईओ अजहर इकबाल अब शार्क टैंक इंडिया के जज के रूप में भी जाने जाएंगे. दिल्ली में भारतीय टेक्नोलॉजी संस्थान से ग्रेजुएशन करने के दौरान 2013 में दीपित पुरकायस्थ और अनुनय अरुणव के साथ एक फेसबुक पेज के रूप में इनशॉर्ट्स शुरू किया था. जिसके बाद उन्होंने इनशॉर्ट्स ऐप लॉन्च किया था. वहीं साल 2015 में इनशॉर्ट्स iPhones पर पेश किया गया.
ये भी पढ़ें- ShahRukh की बेटी ने हॉट ड्रेस से मचाई खलबली, Suhana Khan ने लिखा All Smiles
इससे पहले भी दो जज हुए थे शामिल
बता दें कि 30 सितंबर को ओयो के सीईओ रितेश अग्रवाल को नए जज के तौर पर ऐलान किया गया था. इसके अलावा जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल को पिछले सप्ताह के तौर पर ऐलान कराया गया था. वो सिर्फ इस सीजन के सिर्फ दो एपिसोड के लिए ही उपलब्ध रहेंगे. बता दें कि शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन का प्रोमो भी लॉन्च कर दिया गया है. अब इसका प्रीमियर जनवरी 2024 में होगा. सीजन के लिए शूटिंग शुरू हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- RBI ने Bajaj Finance, RBL बैंक और Union Bank Of India पर सख्त कार्रवाई, लगाया तगड़ा वित्तीय जुर्माना
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.