नववर्ष पर Ayodhya जाने से पहले जान लें ट्रैफिक पुलिस की नई एडवाइजरी

0

Ayodhya Traffic Advisary Update: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मंदिर बन रहा है. इस वजह से लोग नूतन वर्ष का जश्न मनाने के लिए रामनगरी आ रहे हैं. इसी बीच अयोध्या पुलिस ने अयोध्या धाम क्षेत्र के लिए नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ऐसे में अगर आप भी नए साल पर अयोध्या जाने का प्लान बना रहे तो एक बार यह एडवाइजरी जरूर पढ़ लें. वरना दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि जिला पुलिस ने अयोध्या में आने वाली गाड़ियों और भीड़ को कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. सोमवार सुबह 4 बजे से ही यातायात डायवर्जन लागू है. इसके तहत जिले में शहर से श्रीराम धाम जाने वाली कमर्शियल गाड़ियों और ऑटो रिक्शा की उदय चौक से आगे एंट्री पर रोक है.

इन रास्तों की तरफ ना जाएं

अयोध्या पुलिस के एडवाइजरी के अनुसार गाड़ियां रानोपाली रेलवे क्रॉसिंग से होते हुए टेहरी बाजार में एंट्री नहीं कर पाएंगी. वहीं गोंडा की तरफ से आनी वाली और नयाघाट की तरफ जाने वाली गाड़ियों को लकड़मंडी चौक से बस्ती हाइवे की तरफ मोड़ दिया गया है. नए डायवर्जन के तहत अगर कोई गाड़ी बाहरी जिलों से आ रही है तो उसे साकेत पेट्रोल पंप बैरियर के पास ही रोक दिया जाएगा. साकेत बैरियर से लेकर नयाघाट जाने के लिए वाहनों पर नो-एंट्री लगी है.

ये भी पढ़ें- मुसलमानों से Indresh Kumar की अपील, 22 जनवरी को 11 बार श्री राम, जय राम, जय जय राम का करें जाप

पुलिस ने एडवाइजरी पालन करने की अपील

बता दें कि अयोध्या में दीनबंधु से छोटी छावनी और रामघाट चौक से हनुमानगढ़ी होते हुए दीनबंधु अस्पताल के रूट्स पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही सब्जी मंडी से पोस्ट ऑफिस और टेहरी बाजार से श्रीराम अस्पताल तिराहा तक गाड़ियों की एंट्री पर बैन लगा है. वहीं अयोध्या के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि यातायात डायवर्जन से जरूरी सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी. उन्होंने ये भी कहा कि इस डायवर्जन का मुख्य उद्देश्य श्रीराम के धाम तक लोग सुरक्षित पहुंचे और आम लोगों को कोई परेशानी न हो है. जिला पुलिस प्रशासन ने लोगो से ट्रैफिक एडवाइजरी को पालन करने की भी अपील की.

ये भी पढ़ें- अतरंगी दुनिया की अजीबोगरीब परम्पराएं, कहीं तोड़ते हैं प्लेट तो कहीं रंगीन अंडरवियर पहन करते हैं नववर्ष का स्वागत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.