Ayodhya Ram Temple: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया है. इसे लेकर भगवान श्री रामलला के दरबार को अद्भुत तरीके से सजाया जा रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए वैदिक विद्वानों और यज्ञाचार्यों द्वारा ‘अनुष्ठान’ की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 22 जनवरी 2024 को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदु (निर्देश) भी जारी किए गए हैं, जिन्हें जानना बेहद जरूरी है.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह
22 जनवरी की तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज होने जा रही है क्योंकि इसी दिन अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा. भगवान श्री राम लला की भव्य प्रतिमा मंदिर प्रांगण में स्थापित की जाएगी. ये शुभ काम पीएम मोदी अपने हाथों से करेंगे. समारोह में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत कई राजनीतिक हस्तियां मुख्य रूप से शामिल होंगी.
ये भी पढ़ें- Hardik Pandya की चोट पर बड़ा अपडेट, अफगानिस्तान सीरीज से हुए बाहर, क्या खेलेंगे आईपीएल?
समारोह से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा प्राण प्रतिष्ठा समारोह से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदु (निर्देश) जारी किए गए हैं. सभी परंपराओं के 4000 साधु-संतों के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में देश का मान बढ़ाने वाले सभी प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया गया है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में राम मंदिर के लिए कारसेवा करने वाले कारसेवकों के परिवारों को भी आमंत्रित किया गया है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से खुद जानकारी दी गई है कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की पूजा 16 जनवरी से शुरू होगी और 22 जनवरी को दोपहर में श्री राम लला दरबार में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Boxing Day Test में KL Rahul ने खेली करियर की यादगार पारी, मुश्किल हालात में लगाया शानदार शतक
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.