Ayodhya Ram Mandir को लेकर ट्रस्ट का बड़ा ऐलान, इस दिन पूरा होगा निर्माण कार्य?

0

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण की खबरें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. आये दिन इससे जुड़ा कुछ नया अपडेट सामने आता रहता है जो श्रधालुओं के मन आस्था का दीप जला देता है. मंगलवर को भी श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से मंदिर निर्माण के संबंध में बड़ा एलान किया गया है. जानकारी के अनुसार राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से 31 दिसंबर तक मंदिर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. वहीं 22 जनवरी 2024 को होने वाले राम लला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर है.

निर्माणकार्य को लेकर ट्रस्ट का ऐलान

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जोरों पर है. इस संबंध में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कहा है कि जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. मंदिर निर्माण को लेकर कहा गया है कि इसका निर्माण 31 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. जानकारी यह भी सामने आई है कि 22 जनवरी 2024 को देश के अलग-अलग हिस्सों से साधु-संतों का समूह अयोध्या पहुंचेगा और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत करेगा. जिसमें देश के प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे.

श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से जानकारी दी गई है कि भगवान श्री राम की मूर्ति का अभिषेक 22 जनवरी 2024 को पीएम द्वारा किया जाएगा. इसके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.

ये भी पढ़ें- “15 साल के करियर में कभी नही देखा…”, Angelo Mathews ने ICC को सौंपे सबूत, ‘टाइम आउट’ दिए जाने पर हंगामा

रौशनी से जगमगाता है राम मंदिर

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है. इसी क्रम में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल पर रात में ली गई तस्वीर कल ट्रस्ट द्वारा जारी की गई. इसमें रंग-बिरंगी रोशनी से सजे निर्माण स्थल का नजारा आकर्षक लग रहा है. इन तस्वीरों को देखकर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि राम मंदिर के अभिषेक के बाद भी भगवान श्री राम लला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे.

ये भी पढ़ें-  ‘Mahadev के नाम पर भ्रष्टाचार, कुर्सी छोड़ें Baghel’, छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से PM Modi ने CM पर बोला जोरदार हमला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.