30 दिसंबर को PM Modi करेंगे Ayodhya के नए और भव्य रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, जानें क्या है खासियत
Ayodhya Railway Station: 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसके पहले अयोध्या को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक बनाने के लिए कार्यक्रम जोरों से चल रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 30 दिसंबर को अयोध्या जा रहे हैं. इस दिन पीएम मोदी यहां बन रहे भव्य रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. अयोध्या के रेलवे स्टेशन को नया लुक दिया जा रहा है. आइए जानते हैं नए रेलवे स्टेशन की खासियत.
प्रभु श्री राम मंदिर का आकार
खास बात यह है कि अयोध्या का रेलवे स्टेशन भगवान श्रीराम मंदिर के आकार में बनाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस स्टेशन का नाम ‘अयोध्या धाम’ होगा. इस रेलवे स्टेशन में प्राचीनता और आधुनिकता का समावेश किया गया है. जहां एक ओर भव्य रेलवे स्टेशन की आधुनिक सुविधाओं में लिफ्ट, पर्यटक सूचना केंद्र और चिकित्सा सुविधा शामिल होगी, वहीं दूसरी ओर प्राचीन सुविधाओं का समावेश करते हुए प्लेटफॉर्म, साइनबोर्ड, एस्केलेटर और दीवारों पर भगवान राम के भित्ति चित्र लगाए जा रहे हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh Deputy CM KP Maurya today inspected the ongoing works to revamp Ayodhya railway station ahead of its inauguration pic.twitter.com/UO290RnMjR
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 26, 2023
पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल के मुताबिक, उद्घाटन के मौके पर पीएम रेलवे को हरी झंडी दिखाएंगे. वह एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक यात्रा करेंगे. इसे रोड शो के तौर पर आयोजित किया जाएगा. बता दें कि यह रेलवे स्टेशन जितना आधुनिक है उतना ही इसका पौराणिक महत्व भी है. यह बाहर से एक भव्य मंदिर की तरह बना हुआ है जबकि अंदर से यह कई आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है.
Ayodhya Railway Station first look…. #AyodhyaDham #AyodhyaRamTemple pic.twitter.com/L8FRq20VV0
— Anurag Srivastava (@anuragashk) December 25, 2023
Newly Built Ayodhya Railway station…😍pic.twitter.com/lIqB0ux2H3
— Risinghindu (@rising_hindu) December 23, 2023
ये भी पढ़ें- Boxing Day Test में KL Rahul ने खेली करियर की यादगार पारी, मुश्किल हालात में लगाया शानदार शतक
30 दिसंबर को उद्घाटन होगा
30 दिसंबर को एयरपोर्ट के पहले चरण के साथ ही रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन किया जाएगा. 22 जनवरी को उद्घाटन समारोह के बाद हर दिन करीब 50 से 55 हजार लोगों के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है. श्रीराम की नगरी अयोध्या में बच्चे रामायण के पात्रों की वेशभूषा पहनकर घर-घर गए और लोगों को इस समारोह के लिए आमंत्रित किया.
ये भी पढ़ें- Rubina Dilaik ने दिखाई जुड़वां बेटियों की पहली झलक, नन्ही परियों के नाम का मतलब भी बताया
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.