अयोध्या में 22 जनवरी की झांकी 30 दिसंबर को दिखेगी, CM Yogi के निर्देश पर रामनगरी की फूलों से सजावट शुरू!
Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में इन दिनों हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है. करीबन 500 वर्षों पहले अयोध्या में स्थित राम मंदिर को तोड़ दिया गया था. जिसके लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में फिर से रामलला का मंदिर बन रहा है. जिसके प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को तय किया गया है. बता दें कि रामनगरी आयोध्या को इस कार्यक्रम से पहले खूब सजाया जा रहा है. जिसकी कमान खुद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभाली है. दरअसल 22 जनवरी के इस कार्यक्रम की एक छोटी सी झांकी 30 दिसंबर को भी देखने को मिलेगी.
साल के अंत में रामनगरी का भव्य सजावट
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या के दौरे पर आएंगे. इस दौरान पीएम मोदी अयोध्या में प्रभु श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अलावा नए रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करोड़ों की परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से शुरू हो गई है. जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं. सीएम के निर्देश के मुताबिक अयोध्या के चारों प्रमुख मार्ग राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ व धर्म पथ को फूलों से भव्य रूप से सजाया जाएगा. सीएम योगी के निर्देश में कहा गया है कि इस दौरान पीडब्लूडी, राजकीय निर्माण निगम, विकास प्राधिकरण के अलावा अयोध्या नगर निगम के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होना चाहिए.
सीएम योगी ने दिए कड़े निर्देश
बता दें कि अधिकारियों को निर्देश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विश्व स्तरीय पर्यटन सिटी के रूप में रामनगरी अयोध्या नजर आनी चाहिए.उन्होंने कहा है कि 30 दिसंबर को होने वाले पीएम के अयोध्या दौरे को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के ग्रैंड रिहर्सल के रूप में दिखाया जाए. मुख्यमंत्री ने अपने निर्देश में कहा कि रामनगरी में सड़कों पर कही भी धूल और गन्दगी नहीं दिखनी चाहिए. प्रधानमंत्री के अयोध्या में आगमन पर पुष्पवर्षा किया जाए. उन्होंने अपने निर्देश में आगे कहा कि अयोध्या की सड़कों के साथ-साथ यहां आने वाली सभी प्रमुख सड़कों को पुष्पों से भव्य तरीके से सजा दिया जाए.
ये भी पढ़ें- Emmanuel Macron होंगे गणतंत्र दिवस पर भारत के मुख्य अतिथि, सरकार ने भेजा न्योता, भाग लेने वाले छठे फ्रांसीसी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.