Ayodhya में Deepotsav को लेकर प्रशासन तैयार, 21 लाख दीपों से रोशन होगी राम नगरी, 23 जगहों पर होगा लाइव प्रसारण
Ayodhya Diwali 2023: हिंदुस्तान में दीपावली का त्योहार बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है. वहीं यह दिन अयोध्या में और खास तरीके से मनाया जाता है. पिछले कुछ सालों अयोध्या में बड़ी खास तरीके से दिवाली मनाया जा रहा है. वहीं इस साल भी योगी सरकार दिवाली के मौके पर दीपोत्सव के कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तैयार है. जिले के अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए व्यवस्था में जुट गए हैं. योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या शहर के अलग-अलग स्थानों पर दीपोत्सव को लाइव टेलीकास्ट कराने की रणनीति बनाई गई है. जिसके लिए प्रशासन शहर में एलईडी स्क्रीन लगा रहा है.
एलईडी स्क्रीन से दिखाई जाएगी दीपोत्सव
बता दें कि हर साल की तरह इस दिवाली पर भी दीपोत्सव का कार्यक्रम भव्य तरीके से आयोजित किया जायेगा. जिसके लिए शहर के अलग-अलग स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है. उन स्थानों में राम की पैड़ी, चौधरी चरण सिंह मूर्ति, अशर्फी भवन , तुलसी उद्यान, राजसदन, जानकी महल, कनक भवन, साकेत विद्यालय, अयोध्या रेलवे स्टेशन, सहादतगंज तिराहा, सहादतगंज हनुमानगढ़ी, गुप्तारघाट, साकेत पेट्रोल पम्प, श्रीराम चिकित्सालय, मोहबरा बाजार, टेढ़ी बाजार सहित अन्य स्थान शामिल है.
ये भी पढ़ें- Samantha को याद आए संघर्ष के दिन, बोलीं- ‘शादी टूटने के बाद मेरा काम निचले स्तर पर गया’
दीपोत्सव में दिखेगा अनोखा नजारा
बता दें कि आयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम के दिन झांकियां भी निकाली जाएंगी. जिला प्रशासन ने इन झांकियां की तैयारी पुरी कर ली है. वहीं कार्यक्रम से एक दिन पहले 10 नवंबर को सुबह 10 बजे रिहर्सल भी कराया जाएगा. वहीं इस बार 11 नवंबर को अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन भव्य और आकर्षक होगा. पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 21 लाख से अधिक दीए जलाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Koffee With Karan में Sara Ali Khan ने बयां किया Kartik से ब्रेकअप का दर्द! सुनकर चौंक जाएंगे आप
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.