त्रेता युग की तरह सजी राम नगरी अयोध्या, लाखों दीपों से बनेगा विश्व रिकॉर्ड, कार्यक्रमों का होगा लाइव प्रसारण

0

Ayodhya Deepotsav 2023: प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या प्रत्येक वर्ष दिवाली के त्योहार पर दीपों की जगमगाहट में डूबा रहता है. इस साल भी अयोध्या में दिवाली से एक दिन पहले भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया है. इस दौरान 21 लाख दिये राम की पैड़ी पर जलाकर एक नया कीर्तीमान स्थापित किया जाएगा. इसके अलावा अन्य जगहों पर 7 लाख दीये जलाए जाएंगे, जिसके बाद एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

उत्तर प्रदेश सरकार भी बनेगी इस पल का गवाह

बता दें कि साल 2017 में प्रदेश में उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार आने के बाद से ही अयोध्या में हर साल छोटी दिवाली पर दीपोत्सव मनाया जाता है. इस साल भी इसे भव्य तरीके से मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. बता दें कि इस कार्यक्रम में यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और अन्य मंत्री शामिल होंगे. साथ ही दुनिया के 50 से जयादा देशों के राजनयिक इस एतिहासिक पल के गवाह बनेंगे.

ये भी पढ़ें- PM Modi के गाने ने बजाया दुनिया में भारत का डंका, ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 के लिए हुआ नॉमिनेट

दीपोत्सव से पहले होंगे कई कार्यक्रम

बता दें कि छोटी दिवाली के मौके पर अयोध्या में आज दीपोत्सव से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. सुबह सबसे पहले श्री राम-सीता और लक्ष्मण जी के स्वरूपो का प्रतीक पुष्पक विमान द्वार अवतरण और भरत मिलाप होगा. इसके बाद भगवान राम के जीवन दर्शन पर शोभायात्रा एवं झांकी निकालेगी. फिर श्री राम जानकी का वन्दन, अभिनन्दन एवं श्री राम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक किया जाएगा. दीपोत्सव पर आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन होगा और शाम को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सरयू जी की आरती होगी और रामायण पर आधारित 3डी होलोग्राफिक शो, प्रोजेक्शन मैपिंग, लेजर शो, म्यूजिकल शो किया जाएगा. इसके बाद सरयू तट पर आतिशबाजी होगी.

ये भी पढ़ें- Haryana में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला जारी, पुलिस के मुताबिक अब तक 16 लोगों की मौत, 7 गिरफ्तार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.