Ayodhya में लगेगी VVIP लोगों की भारी भीड़, Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर लैंड होंगे 100 चार्टर्ड प्लेन

0

Ayodhya Airport: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम अब बहुत ही नजदीक है. जिसको लेकर तैयारियों की गति तेज कर दी गई है. वहीं इस कार्यक्रम में मेहमानों की भीड़ भी लगने वाली है. जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अयोध्या में 22 जनवरी को 100 चार्टर्ड प्लेन पहुंचने वाले हैं. दरअसल, अयोध्या और अहमदाबाद को जोड़ने वाली पहली ट्राई-वीकली यानी हफ्ते में तीन दिन चलने वाली फ्लाइट सर्विस की गुरुवार (11 जनवरी) से शुरुआत हो गई. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले यूपी के इस शहर को देश के अन्य शहरों से हवाई मार्ग के जरिए जोड़ा जा रहा है. केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरुवार को वर्चुअली अहमदाबाद और अयोध्या के बीच उड़ान भरने वाली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई.

अयोध्या में लगेगा VVIP लोगों का जमावड़ा

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में भाग लेने के लिए मेहमानों को लेकर लगभग 100 चार्टर्ड प्लेनों के 22 जनवरी को अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरने की उम्मीद है. उन्होंने ये भी कहा कि बड़ी संख्या में विमानों की लैंडिंग से एयरपोर्ट की क्षमता के बारे में भी मालूम चल पाएगा. प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बिजनेसमैन गौतम अडानी, मुकेश अंबानी, अभिनेता अमिताभ बच्चन जैसे वीवीआईपी लोग अयोध्या पहुंचने वाले हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक महीने में पांच नए एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Shiv Sena उद्धव गुट को लगा बड़ा झटका, स्पीकर ने एकनाथ गुट के पक्ष में सुनाया फैसला

पांच नए एयरपोर्ट का ऐलान

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज नया इतिहास बनाया जा रहा है. हमने 30 दिसंबर को अयोध्या की पावन धरती पर नए साल का उत्साह देखा, जब पीएम मोदी की मौजूदगी में नए अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया. केंद्रीय विमानन मंत्री ने आगे कहा कि 2014 में उत्तर प्रदेश में केवल छह एयरपोर्ट थे और अब राज्य में 10 एयरपोर्ट हैं. अगले साल तक प्रदेश में 5 और एयरपोर्ट होंगे. अगले महीने आजमगढ़, अलीगढ, मोरादाबाद, श्रावस्ती और चित्रकूट में एक-एक एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- भारत से तकरार के बीच China-Maldives में दिखा प्यार, Jinping ने मोइज्जू को बताया पुराना दोस्त

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.