Cape Town की ऐतिहासिक जीत का Team India को मिला अनचाहा इनाम, छिन गई टेस्ट क्रिकेट की बादशाहत

0

Australia Overtakes India ICC Test Ranking: भारतीय टीम ने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस जीत के बावजूद टीम इंडिया को आईसीसी रैंकिंग (ICC Test Ranking) में बड़ा नुकसान हुआ है. जहां ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पाकिस्तान को लगातार दो टेस्ट मैचों में हराकर नंबर वन का ताज हासिल कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया 118 रेटिंग और 3534 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर है. जबकि भारतीय टीम 117 और 3746 अंकों के साथ आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है.

पाकिस्तान का रैंकिंग बुरा हाल

टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान की हालत बेहद खराब है. पाक टीम 92 रेटिंग और 2304 अंकों के साथ छठे स्थान पर मौजूद है. पाकिस्तान इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह पहले दो टेस्ट हार चुका है. लगातार दो टेस्ट हारने से पाकिस्तान को रैंकिंग में काफी नुकसान हुआ है. रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम तीसरे स्थान पर है, जिसकी रेटिंग 115 और 4941 अंक है. इसके बाद रैंकिंग में चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीकी टीम नजर आती है, जिसकी रेटिंग 106 और 2536 अंक है. इसके बाद न्यूजीलैंड पांचवें स्थान पर है.

ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 से बड़े पर्दे पर लौटेंगी मंजुलिका Vidya Balan! रिलीज को लेकर आई जानकारी

केपटाउन में भारत की ऐतिहासिक जीत

केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया. मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 55 रनों पर ऑलआउट कर दिया और फिर पहली पारी में 153 रन बनाए. इसके बाद अफ्रीका ने दूसरी पारी में 176 रन बोर्ड पर लगाए और भारत के सामने 79 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे टीम इंडिया ने 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें- Babri Masjid के समर्थक Iqbal Ansari को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, कहा- कोई आपत्ति नहीं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.