World Cup के लिए Australia ने किया टीम का ऐलान, Labuschagne को नहीं मिली जगह, बेली ने बताई वजह

0

World Cup 2023: क्रिकेट का महाकुंभ वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब 2 महीने से भी कम समय बचा है. ऐसे में सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी वर्ल्ड कप के लिए अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. बता दें इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया पहली टीम है, जिसने तीन महीने पहले ही अपनी टीम की घोषणा कर दी है. वहीं इस टीम में मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) का नाम गायब है, जिन्हें टीम में जगह नहीं मिली है.

लाबुशेन पर चयनकर्ता बेली का बयान

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली के अनुसार, “हम जानते हैं कि मार्नस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन हमने उन्हें उस वनडे भूमिका में पर्याप्त रूप से नहीं देखा है जिसमें हम उन्हें देखना चाहते हैं.” जॉर्ज बेली ने आगे कहा कि ‘हमने मार्नस के साथ काफी स्पष्टता दिखाई है. वह निश्चित रूप से भविष्य में ऑस्ट्रेलिया के वनडे सेटअप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.’

मार्नस लाबुशेन का वनडे क्रिकेट करियर

वनडे में मार्नस लाबुशेन का फॉर्म अच्छा नहीं रहा. मार्च 2023 में भारत के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के 2 मैचों में उन्होंने केवल 43 रन बनाए. उनके वनडे करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 30 वनडे मैचों की 28 पारियों में 31.37 की औसत से 847 रन बनाए हैं. वहीं लाबुशेन का टेस्ट करियर जबरदस्त है उन्होंने 43 मैचों की 76 पारियों में 53.37 की औसत से 3789 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: मणिपुर मुद्दे पर संसद में गरजे सांसद गोगोई, अविश्वास मत पर बोले, मैं पीएम का मौन व्रत तोड़ना चाहता हूं

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, एरोन हार्डली, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस , डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा.

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi को वापस मिला 12 तुगलक लेन Bungalow, सांसद ने बताया पूरा INDIA मेरा घर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.