Australia ने World Cup 2023 के लिए की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों दिखाया बाहर का रास्ता
Australia announced WC squad: वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में एक महीने से भी कम समय बचा है. ऐसे में ज्यादातर टीमों ने अपनी वर्ल्ड कप टीम का ऐलान कर दिया है. बुधवार (6 सितंबर) को आईसीसी इवेंट की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है. बता दें कि पिछले महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी, वहीं अब उन्होंने 3 खिलाड़ियों को बाहर कर अपनी मुख्य टीम पर मुहर लगा दी है.
इन खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका
5 बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में जिन तीन खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली, उनमें तेज गेंदबाज एरोन हार्डी, ऑलराउंडर नाथन एलिस और भारतीय मूल के स्पिनर तनवीर सांघा शामिल हैं. इसके अलावा मार्नस लाबुशेन भी टीम में शामिल नहीं हैं. बता दें कि टीम 27 सितंबर तक अपनी अंतिम 15 सदस्यीय टीम में बदलाव कर सकती है. ऐसे में इन खिलाड़ियों को बैकअप विकल्प माना जा सकता है.
भारत के खिलाफ खेलेंगे सीरीज
वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने का भी मौका मिलेगा. इस सीरीज के जरिए वह अपनी टीम की तैयारियों को बेहतर तरीके से परख सकेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये वनडे मैच 22, 24 और 27 सितंबर को खेले जाएंगे. वहीं, विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच 8 अक्टूबर को भारत के खिलाफ होगा.
ये भी पढ़ें- सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी से UP में बवाल, Udhayanidhi Stalin और Priyank Kharge के खिलाफ दर्ज हुई FIR
विश्व कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क.
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: अफगानिस्तान की हार पर दिग्गजों ने किया ट्वीट, बताया कहां हुई सबसे बड़ी गलती?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.