South Africa ने Australia को 134 रनों से हराया, Quinton de Cock ने जड़ा बेहतरीन शतक
AUS VS SA: ICC विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका ने एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से हरा दिया. दोनों दिग्गज टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैंट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी बेहद शानदार रही. क्विंटन डी कॉक और बावुमा ने पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की. और टीम के लिए एक मजबूत नींव रखी. जिसके बाद डी कॉक ने बेहतरीन शतक भी लगाया. जिससे टीम के स्कोर को 300 के पार ले जाने में काफी मदद मिली. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए.
फिसड्डी रही ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग
ऑस्ट्रेलिया के पास दुनिया का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजी आक्रमण माना जाता है. लेकिन आज शुरुआती ओवरों में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज बेअसर साबित हुए. जिसका प्रमुख कारण ऑस्ट्रेलिया की फिसड्डी फील्डिंग बनी. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मैच में फील्डरों ने 6 कैच छोड़े. जिसके कारण दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका मिला. और उन्होंने बड़ा स्कोर खड़ा किया. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डी कॉक ने शतक लगाया. जबकि एडेन मारक्रम ने अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा कप्तान बावुमा ने 35 रनों का योगदान दिया.
ये भी पढ़ें- फैंस से पड़ रही थी गाली Virat ने किया बचाव, Delhi में Naveen-Kohli की दोस्ती ने जीता फैंस का दिल
बल्लेबाजी में भी फ्लॉप रही ऑस्ट्रेलिया
311 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को शुरुआत में ही झटके लगे. 27 रनों के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नश लाबुशेन ने सर्वाधिक 35 रनों की पारी खेली. जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए कागिसो रबाडा ने कहर बरपाते हुए तीन विकेट चटकाए. वहीं, केशव महाराज, तबरेज शम्सी और मार्को यान्सन को दो-दो विकेट प्राप्त हुए, जबकि लुंगी एंगिडी को 1 विकेट मिला. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 40.5 ओवर में 177 रनों पर सिमट गई. बेहतरीन शतक की बदौलत क्विंटन डी कॉक को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.
ये भी पढ़ें- India-Pakistan मैच से Harsha Bhogle की छुट्टी, इस भयंकर बिमारी से जूझ रहे हैं स्टार कमेंटेटर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.