AUS Vs PAK Preview: Pakistan के खिलाफ कड़ा चुनौती पेश करेगी Australia, जानिए मैच से जुड़े आंकडे और ड्रीम टीम
AUS VS PAK: विश्वकप की दो बेहतरीन क्रिकेट टीमें बैंगलोर के चिन्नास्वामी मैदान पर दो-दो हाथ करने के लिए उतरने वाली है. जी हां, ये दोनों टीमें है ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान. 5 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इस विश्वकप में खराब फॉर्म से गुजर रही है. वहीं पाकिस्तान को टीम इंडिया से एक बार फिर से करारी हार झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्वकप के सफर में अब तक महज 1 मैच में जीत हासिल की है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया था. जबकि पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स और श्रीलंका के खिलाफ जबरदस्त जीत दर्ज की है. भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम का आत्मविश्वास टूट चुका होगा. जबकि श्रीलंका को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए है. पाकिस्तान 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के 18वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करके फिर से जीत की पटरी पर लौटने के लिए उतरेगा. तो ऑस्ट्रेलिया भी जीत का अभियान जारी रखने के लिए कड़ा मुकाबला करने को तैयार है.
दोनों टीमों के आमने-सामने
एकदिवसीय क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच 107 बार आमना-सामना हुआ है. और अधिकांश मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है. आमने-सामने का रिकॉर्ड की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने 69 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि पाकिस्तान ने 34 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, 4 मैच बेनतीजा रहे है. यदि विश्वकप की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच कुल 10 मुकाबले खेले है. जिसमें से पाकिस्तान को 4 मैचों में जीत मिली है. जबकि 6 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है.
ये भी पढ़ें- Piyush Goyal ने इजरायल-फिलीस्तीन को लेकर Sharad Pawar पर बोला हमला, लिखा- ये बहुत परेशान करने वाला है…
दोनों टीमों के पास तेज गेंदबाजों की फौज
ऑस्ट्रेलिया ओर पाकिस्तान दोनों टीमों के पास तेज गेंदबाजों की फौज है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच बराबर टक्कर देखने को मिलने वाली है. बल्लेबाजी की बात की जाए तो पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों के बीच इस विभाग में भी अनुभवी और युवा बल्लेबाजों का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को बैंगलोर में खेलने का काफी तजुर्बा है. जिससे ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें- कैसे शुरू हुआ Kriti Sanon का फिल्मी करियर? घरवालों ने रखी थी अजीब शर्त
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें
पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिज़वान ने इस साल 73 की औसत से 876 वनडे रन बनाए हैं. जबकि तेज गेंदबाज हसन अली ने पहले तीन मैचों में सात विकेट झटके है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नश लाबुशेन ने 48.08 की औसत से 577 रन बनाए है. मार्नस लाबुशेन इस साल वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. जबकि तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 2023 में सिर्फ सात वनडे मैचों में 14 विकेट लिए हैं. स्पिनर एडम ज़ैम्पा ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में चार विकेट अपने नाम किए थे.
ये भी पढ़ें- “कौन-सा चरस फूंकते हो….”, सोशल मीडिया यूजर ने स्टार कमेंटेटर Harsha Bhogle को कहा बुरा-भला
ड्रीम इलेवन टीम
इस मैच में ड्रीम टीम की बात की जाये तो मोहम्मद रिजवान, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मिशेल मार्श, बाबर आजम, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, शादाब खान, मिशेल स्टार्क, शाहीन अफरीदी, एडम ज़ैम्पा जैसे इन खिलाड़ियों का प्रयोग करके अपनी टीम बना सकते है.
ये भी पढ़ें- IND Vs BAN: पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बंगला खिलाड़ियों को दिया डेट का ऑफर, तोहफे में मांगी Team India की हार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.