AUS vs PAK 2nd Test: पाकिस्तान की दूसरे टेस्ट मैच में मिली करारी हार, मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर किया कब्जा

0

AUS vs PAK 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान (AUS vs PAK 2nd Test) के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान टीम को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच 79 रनों से जीता. इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने 3 मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. पाकिस्तान को जीत के लिए दूसरी पारी में 316 रनों का लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 237 रनों पर ढेर हो गई. दूसरे मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले पैट कमिंस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 262 रन बनाए

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की और 262 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मिचेल मार्श ने दूसरी पारी में 96 रन बनाए. इसके अलावा एलेक्स कैरी ने 53 और स्टीव स्मिथ ने 50 रन बनाए. जबकि कप्तान पैट कमिंस ने 16 रनों की पारी खेली. दूसरी पारी में पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी करते हुए शाहीन अफरीदी और मीर हमजा ने 4-4 विकेट लिए. इसके अलावा आमेर जमाल ने 2 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें- ठंड में Urfi Javed ने जैकेट से ऐसे ढका शरीर, फैंस हुए हैरान तो ट्रोलर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन, देखें Video

जीत के लिए 316 रनों का लक्ष्य

दूसरे मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए 316 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 237 रन पर ढेर हो गई. दूसरी पारी में पाकिस्तान की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शान मसूद ने सबसे ज्यादा 60 रन की पारी खेली. इसके अलावा अघ सलमान ने 50, बाबर आजम ने 41 और मोहम्मद रिजवान ने 35 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान पैट कमिंस ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. इसके अलावा मिचेल स्टार्क ने 4 और जोश हेजलवुड ने एक विकेट लिया.

ये भी पढ़ें- Lalan Singh ने JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, Nitish Kumar को मिली पार्टी की कमान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.