World Cup 2023, AUS vs ENG: विश्व कप 2023 का अगला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (World Cup 2023, AUS vs ENG) के बीच खेला जाना है. यह मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है. दोनों टीमों की बात करें तो इस विश्व कप में विपरीत दिशा में जा रहा है. एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया चार मैचों की लगातार जीत के साथ इस मैच में उतर रहा है तो वहीं इंग्लैंड पिछले चार मैच में हार का मुंह झेलकर वापस आ रहा है. ऐसे में इस मैच में दोनों टीमों की नजरें शानदार प्रदर्शन करने पर होंगी. आइए आपको बताते हैं इस मैच से जुड़े कुछ दिलचस्प और अहम आंकड़े. साथ ही अगर आप फैंटेसी गेम्स के शौकीन हैं तो ड्रीम इलेवन में किन खिलाड़ियों पर दांव लगा सकते हैं.
दोनों टीम के आमने-सामने रिकार्ड्स
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के आमने-सामने रिकार्ड्स की बात करें तो दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 155 मैच खेले हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 87 तो इंग्लैंड ने 63 बार बाजी मारी है. वहीं विश्व कप में दोनों टीमों नौ बार आमने-सामने रही हैं जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने छह और इंग्लैंड ने तीन मैच जीते हैं. स्टेडियम के आँकड़े की तरफ देखें तो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पीछले 30 मैचों में 16 जीते हैं जिसपर पहली पारी का औसत स्कोर 235 का है. इस ग्राउंड सर्वोच्च वनडे स्कोर 365 रन है.
दोनों टीम की मजबूती और कमजोरी
इस मैच में सबसे ज्यादा जिस खिलाड़ी पर नजर होने वाली है उसमें ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज वॉर्नर शामिल हैं. वह इस विश्व कप में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने विश्व कप के 24 मैचों में 63 की औसत से 1,405 रन बनाए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में अपने दो प्रमुख ऑलराउंडर मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल की कमी खलेगी. दोनों इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे. वहीं इंग्लिश टीम के लिए डेविड मलान प्रमुख कड़ी होंगे. जिन्होंने इस साल वनडे में 827 रन के साथ इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. टीम की कमजोरी उनकी बल्लेबाजी रही है.
किन खिलाड़ी पर होगी नजर?
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए फैंस के नजर टीम के एकमात्र एडम ज़म्पा पर होगी. जो मौजूदा टूर्नामेंट में तीन बार चार विकेट ले चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजों में ट्रेविस हेड पर एक बार फिर टीम की नजर होगी. उन्होंने पिछले मैच में शतक ठोका था. इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी आदिल राशिद पर होगी. जो 23 वनडे विकेट के साथ इस साल इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज हैं.
ये भी पढ़ें- Nepal ने World Cup 2024 के लिए किया क्वालीफाई, सेमीफाइनल में UAE को 8 विकेट से हराया
फैंटेसी इलेवन में किसे चुने?
फैंटेसी XI की बात करें तो आपको इस मैच के लिए विकेटकीपर के तौर पर जोस बटलर को चुनना चाहिए. डेविड वॉर्नर को कप्तान और हेड को उपकप्तान चुने. इसके अलावा जो रूट और मलान आपके दो और बल्लेबाज होंगे. विली को शामिल करें, जो एक ऑलराउंडर के रूप में अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे हैं. गेंदबाजों में हम राशिद, कमिंस, जेम्पा और स्टार्क पर भरोसा कर सकते हैं. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच यह मैच रात 2 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- वानखेड़े स्टेडियम में Tendulkar की मूर्ति पर बवाल, फैंस बोले- Sachin बोलकर Smith का स्टेचू बना दिया
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.