AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को महत्वपूर्ण मैच में 33 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ कंगारूओं ने जीत का पंजा लगाया, और इंग्लैंड की 2023 के विश्वकप में खिताबी लड़ाई से विदाई हो गई है. जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड की इस टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं हार है. 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के लिए ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 65 और डेविड मलान ने 4 चौके और 1 छक्के की बदौलत 50 रन बनाए. लेकिन ये रन उनकी टीम के काम नहीं आ सके. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जैम्पा ने 3 विकेट लिए.
मलान, स्टोक्स के अर्धशतकों के बाद हारा इंग्लैंड
इस मैच में 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को जॉनी बेयरस्टो के रुप में पहला झटका लगा. जिसके बाद डेविड मलान और बैन स्टोक्स ने पारी को संभाला. लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद इंग्लैंड की टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. लिहाजा, इंग्लैंड को एक और हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड की इस पारी में स्पिनर एडम जैंपा को सर्वाधिक 3 विकेट मिले. जबकि मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस को 2-2 विकेट मिले. वहीं, ऑलराउंडर मार्क्स स्टायनिश को 1 विकेट मिला. एडम जैम्पा को बेहतरीन गेंदबाजी और उल्लेखनीय बल्लेबाजी के कारण ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला.
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया सम्मानजनक स्कोर
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. लेकिन स्टीवन स्मिथ के 44, मार्नश लाबुशेन के 71, कैमरून ग्रीन के 47, मार्क्स स्टायनिश के 35 और एडम जैम्पा के 29 रनों की छोटी-छोटी पारियों से ऑस्ट्रेलिया ने 286 रनों का स्कोर बनाया. इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने 4 विकेट चटकाए, जबकि आदिल रशीद और मार्क वुड को 2-2 विकेट मिले. वहीं, लियाम लिविंगस्टोन और डेविड विली को 1-1 विकेट प्राप्त हुआ.