ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले, Sachin ने अफगानी शेरों को दिया जीत का गुरु मंत्र, देखें Video

0

AUS vs AFG: आईसीसी विश्व कप अब अपने आखिरी पड़ाव पर है अंक तालिका में नंबर- 4 की लड़ाई घमासान हो गई है. इस बीच अपने उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए अफगानिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देने आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उतरेगी. इससे पहले क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अफगानिस्तान कैंप में पहुंचे. जहां उन्होंने अफगानिस्तान टीम को जीत का गुरु मंत्र दिया. इस दौरान सचिन ने अफगानी खिलाड़ियों से बात भी की. साथ ही उनके साथ अपना साझा किया. बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए अफगान के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दी.

अफगानी शेरों को सचिन ने दिया जीत का मंत्र

बता दें कि भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अफगानिस्तान के खिलाडियों से मिलने ट्रेनिंग सेशन के दौरान पहुंचे और उनके साथ बातचित की. वहीं अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया. जिसमें देखा जा सकता है कि अफगानिस्तान के खिलाड़ियों से सचिन तेंदुलकर बात कर रहे होते हैं. बातचीत के दौरान स्पिनर राशिद खान के अलावा कई और खिलाड़ी उपस्थित रहते हैं. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लिखा कि क्रिकेट के लीजेंड सचिन तेंदुलकर मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान खिलाड़ियों के ट्रेनिंग सेशन के दौरान आए. हमें विश्व कप में अभी तक मिली सफलता के लिए बधाई दिया है. बोर्ड ने आगे लिखा कि सचिन ने अपना बहुमूल्य अनुभव भी बताया है.

ये भी पढ़ें- बढ़ती महंगाई को देख केंद्र ने शुरू किया Bharat Atta Brand, 27.50 रुपये प्रति किलो पर बेचेगी आटा

सेमीफाइनल के उम्मीदों को जिंदा रखने उतरेगा अफगानिस्तान

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान अपना आखिरी लीग मैच खेलने उतरेगी. जहां अफगान टीम की कोशिश जीत के साथ सेमीफाइनल के उम्मीदों को जिंदा रखना होगा. वहीं इस मैच से पहले अफगानिस्तान टीम को जीत का गुरु मंत्र मिल चुका है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया अगर आज जीत जाता है तो आसानी से सेमीफाइनल में चला जाएगा. परंतु अगर अफगानिस्तान जीतता है तो ऑस्ट्रेलिया के लिए थोड़ा मुश्किल होगा. साथ अफगान टीम का उम्मीद भी जिंदा रहेगा.

ये भी पढ़ें- Mohammad Azharuddin को टिकट देकर फंसी कांग्रेस, तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले दर्ज हुई 4 FIR

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.