Maxwell के तूफान में उड़ा Afghanistan, दोहरा शतक लगाकर Australia को दिलाया सेमीफाइनल का टिकट

0

AUS vs AFG: मुंबई के वानखेड़े में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का तूफान आया. विश्व क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के लिए दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया. मैक्सवेल ने 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में हारी हुई बाजी जिता दी. ऑस्ट्रेलिया ने एक वक्त पर सिर्फ 91 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए थे. तब ऐसा लग रहा था, कि अफगानिस्तान की टीम बड़ी आसानी से इस मैच को जीत लेगी. लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने 201* रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को हारी हुई बाज़ी जिता दी. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया विश्वकप 2023 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है.

मैक्सवेल ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया

शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी बेदम नजर आई. ऑस्ट्रेलिया ने 19वें ओवर में मात्र 91 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए. इसके बाद मैक्सवेल का शो शुरू हुआ. मैक्सवेल ने 128 गेंदों में 157.03 के स्ट्राइक रेट से 201 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली, जिसमें 21 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. इस पारी के दौरान मैक्सवेल ने कई बार क्रैम्प का भी सामना किया. लेकिन बजाय रिटायर हर्ट होने के वो क्रीज़ पर खड़े रहे और अपनी टीम को जीत दिलाई. कप्तान पैट कमिंस ने मैक्सवेल के साथ मिलकर 200 रनों से अधिक की साझेदारी की. और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें- Australia के लिए ‘अंगद’ बने Glenn Maxwell, एक पैर से जड़ा दोहरा शतक, लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार

फीका पड़ा जादरान का शतक

अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने इब्राहिम जादरान ने ऑस्ट्रेलिया के विरूध्द मैच में इतिहास रच दिया है. इब्राहिम जादरान ने मौजूदा विश्वकप के 39वें मैच में 7 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के विरूध्द शानदार शतक लगाया. इब्राहिम जादरान ने अफगानिस्तान के लिए खेलते हुए वनडे विश्वकप में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया है. किसी भी विश्वकप मैच में किसी अफगान खिलाड़ी द्वारा शतक बनाने का यह पहला मौका है. इब्राहिम जादरान अपनी पारी की शुरुआत से ही शानदार पारी खेल रहे थे, और उन्होंने अपनी पारी के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया. लेकिन मैक्सवेल के दोहरे शतक के चलते उनकी पारी फीकी पड़ गई.

ये भी पढ़ें- Maxwell के तूफान में उड़ा Afghanistan, दोहरा शतक लगाकर Australia को दिलाया सेमीफाइनल का टिकट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.