गाजियाबाद में Kumar Vishwas के काफिले पर हमला, कवि ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

0

Kumar Vishwas: देश के मशहूर कवि कुमार विश्वास अक्सर अपने सूंदर कविता के कारण सुर्खियों में रहते हैं. इस बार कुमार विश्वास के चर्चा में आने का कुछ और कारण है. दरअसल कवि जब गाजियाबाद से अलीगढ़ जा रहे उस दौरान उनके काफिले में शामिल सुरक्षाकर्मियों पर हमला हो गया. खबरों के मुताबिक एक कार सवार पर इस घटना को लेकर इल्जाम लगाया है. वहीं इस मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई है. बता दें कि कवि कुमार विश्वास इस घटना की जानकारी खुद अपने एक्स हैंडल पर दी.

सोशल मीडिया पर कवि ने दी जानकारी

हिंदुस्तान के प्रख्यात कवि कुमार विश्वास ने घटना कि जानकारी देते हुए लिखा कि आज अलीगढ़ जाते समय वसुंधरा स्थित घर से जब निकला तो हिंडन के तट पर, किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार की टक्कर से हमला करने की कोशिश की. जब नीचे उतरकर सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न केवल यूपी पुलिस के सिपाही अपितु केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया. पुलिस को रिपोर्ट कर दी है. कारण पता नहीं चल पाया. ईश्वर सब को सुरक्षित रखे. आप सबकी शुभकामनाओं हेतु आभार.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ चुनाव के बीच CM Baghel ने लिया बड़ा फैसला, कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर दिए निर्देश

डॉक्टर ने लगाया कवि के सुरक्षाकर्मियों पर मारपीट का आरोप

बता दें कि एक डॉक्टर ने कुमार विश्वास के काफिले में मौजूद सुरक्षाकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. दरअसल पूरा विवाद कवि के काफिले को हिंडन नदी के पास ओवरटेक करने पर हुआ है. वहीं पल्लव वाजपेयी नामक डॉक्टर को मारपीट में गंभीर चोट आई है. बता दें कि डॉक्टर ने आरोप लगते हुए कहा कि सिविल ड्रेस पहने हुए सुरक्षाकर्मियों ने उनको बुरी तरह पीटा.

ये भी पढ़ें- PM Modi ने बिना नाम लिए Nitish Kumar पर बोला हमला, कहा- मां-बहनों के सामने दिया भद्दा बयान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.