Atishi Indefinite Hunger Strike: सत्याग्रह पर बैठीं जल मंत्री आतिशी सिंह ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- पीएम को पत्र लिखने के बाद भी…

0

Atishi Indefinite Hunger Strike: दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच चल रहे जल संकट के चलते दिल्ली की जल मंत्री आतिशी का भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है। शुक्रवार को भूख हड़ताल पर बैठने के बाद उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, आतिशी का दावा है कि हरियाणा की बीजेपी सरकार दिल्ली के लोगों का पानी नहीं दे रही है। आतिशी सिंह ने कहा कि दिल्ली को अलग-अलग राज्यों से 1005 एमजीडी पानी रोज मिलता है यह पानी पड़ोसी राज्यों से दिल्ली के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में जाता है। वहां से सभी दिल्लीवासियों के घरों में यह पानी ट्रीट होने के बाद पाइपलाइन के जरिए घरों तक पहुंचती है।

दिल्ली में पानी के लिए त्राहि-त्राहि 

आतिशी ने आगे कहा कि एक एमजीडी पानी से 28 हजार लोगों को लाभ मिलता है इस लिहाज से हरियाणा की बीजेपी सरकार ने हर रोज 28 लाख लोगों को पानी से वंचित कर रखा है। साफ है कि अगर 28 लाख लोग दिल्ली में पानी के लिए रात में नहीं सो पाते हैं या पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं, यही कारण है कि आज दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची है लोग रात भर जागकर देखते हैं कि अब पानी तो नहीं आया महिलाएं घंटों लाइन में धूप में पानी के लिए खड़ी होती हैं।

पानी संकट का समाधान निकालने के लिए हमने हरियाणा के सीएम को पत्र लिखा उनसे कहा कि हमारा पानी दे दीजिए हिमाचल प्रदेश सरकार से कहा कि आप एक्स्ट्रा पानी दे दीजिए हिमाचल की सरकार पानी देने के लिए तैयार भी हुई, ​लेकिन हिमाचल का पानी भी हरियाणा से ही आता है हरियाणा ने उसके लिए भी मना कर दिया।

पीएम को पत्र लिखने के बाद भी नहीं मिला पानी

आतिशी ने आगे कहा कि मैने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के भी पत्र लिखा उनसे कहा कि 28 लाख दिल्ली वाले पानी के अभाव में परेशान हैं। आप हमें हरियाणा से पानी दिलवा दीजिए पानी दिलवाना तो दूर, हरियाणा ने दो दिन में और भी पानी रोक लिया। कल के आंकड़े देखें तो 120 एमजीडी पानी रोकी है जल मंत्री होने के नाते हर कोशिश कर ली ऐसे में हमारे पास और कोई रास्ता नहीं बचा सिवाय, इसके की गांधी जी के सिद्धांतों पर अमल करते हुए सत्याग्रह पर बैठा जाए पानी सत्याग्रह पर बैठने के पीछे हमारा मकसद यही है।

ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh Politics: हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के बयान से राजनीति में नया भूचाल, जयराम ठाकुर पर किया कटाक्ष

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.