Atishi Admitted to Hospital: 5 दिन से भूख हड़ताल पर बैठीं मंत्री आतिशी की बिगड़ी तबीयत, LNJP अस्पताल में हुईं भर्ती
Atishi Admitted to Hospital: दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया है। भूख हड़ताल के पांचवें दिन आतिशी की तबीयत बिगड़ गई है। आतिशी पिछले चार दिनों से अनशन पर हैं और उनका दावा है कि हरियाणा दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रहा है। आम आदमी पार्टी की ओर से बताया गया है कि आतिशी का ब्लड शुगर लेवल आधी रात को गिर कर 43 पर आ गया था और देर रात 3.00 बजे 36 तक पहुंच गया। ब्लड शुगर में इस स्तर की गिरावच चिंताजनक है, इसलिए उन्हें डॉक्टर्स की सलाह पर एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट से उनका एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें आतिशी स्ट्रेचर पर एंबुलेंस से अस्पताल जाती नजर आ रही हैं।
‘आप’ ने आतिशी का वीडियो शेयर
आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आतिशी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि जल मंत्री आतिशी जी की तबियत बिगड़ी उनका ब्लड शुगर लेवल आधी रात को 43 और सुबह 3 बजे 36 तक गिर गया, जिसके बाद LNJP अस्पताल के डॉक्टरों ने तुरंत उन्हें भर्ती करने की सलाह दी। वह पिछले पांच दिनों से कुछ भी नहीं खा रही हैं और हरियाणा से दिल्ली के हिस्से का पानी जारी करने की मांग पर भूख हड़ताल पर हैं हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।
#WATCH | Delhi Water Minister Atishi being taken to LNJP hospital due to deteriorating health.
Atishi has been on an indefinite hunger strike since the last four days claiming that Haryana is not releasing Delhi’s share of water. pic.twitter.com/BZtG4o9ThS
— ANI (@ANI) June 24, 2024
आतिशी ने भर्ती होने से किया मना
सूत्रों के अनुसार एलएनजेपी के डॉक्टर्स ने आतिशी का हेल्थ चेकअप करने के बाद इन्हें भर्ती होने की सलाह दी थी, परंतु आतिशी ने एडमिट होने से मना कर दिया था उन्होंने बार-बार दोहराया कि हरियाणा दिल्ली के हिस्से का पानी छोड़ दें। इस लंबी भूख हड़ताल के परिणामस्वरूप, उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है, जिससे उन्हें सोमवार की रात अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Speaker Election 2024: लोकसभा स्पीकर का पद क्यों होता है इतना अहम और क्या होती हैं उसकी शक्तियां?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।