Ateek Ahmed के बेटे उमर और अली की बढ़ी मुश्किलें, मारपीट के आरोप में पुलिस ने जारी की चार्जशीट

0

Ateek Ahmed: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के काला राज तो खत्म हो गया। लेकिन उसके साम्राज्य में फैला विष अभी समाप्त नहीं हुआ है। अतीक के बेटे उमर और अली समेत 4 पर अपहरण और वसूली के मामले में यूपी पुलिस की तरफ से चार्जशीट दाखिल की गई है. बता दें, कि जिस केस में अतीक के बेटे पर चार्जशीट दाखिल हुई है, वो मामला अतीक के करीबी रहे बिल्डर मो. मुस्लिम ने 26 अप्रैल को खुल्दाबाद थाने में दर्ज कराया था. माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों पर यूपी पुलिस ने एक बार फिर शिकंजा कसा है. पुलिस ने अपहरण, रंगदारी जैसे मामलों में अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर और दूसरे बेटे अली के साथ अन्य चार लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. पुलिस की विवेचना में चारों पर लगे आरोपों को सही बताया गया है. इसके बाद इनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।

जमीन ना देने पर पीटने का आरोप

बिल्डर मो. मुस्लिम ने अतीक के बेटों पर आरोप लगाया था, कि उसने अपनी पैतृक जमीन नहीं दी, तो उसे अगवा कर चकिया में अतीक के कार्यालय में पीटा गया. उसे उमर, अली, असाद कालिया, अजय, एहतेशाम और नुसरत ने गाड़ी से घसीटकर अगवा भी कर लिया था. इसके बाद चकिया इलाके के ऑफिस में ले जाकर पिटाई की गई और जमीन देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

ये भी पढ़ें- Team India के वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल होंगे Ravi Ashwin, कप्तान Rohit Sharma ने दिए संकेत

मोहम्मद मुस्लिम भी है हिस्ट्रीशीटर

बता दें, कि पहले अतीक अहमद और मो. मुस्लिम को करीबी माना जाता था। और एक दूसरे के काफी करीबी बने हुए थे, लेकिन जमीन के मामले में दोनों के बीच अलगाव पैदा हुआ, बाद में दूरियां बढ़ीं और एक दूसरे के विरोधी हो गए. मो. मुस्लिम भी खुल्दाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके ऊपर खुल्दाबाद, धूमनगंज, कर्नलगंज और करेली थाने में अपराध के करीब 16 मामले दर्ज हैं. वहीं, लखनऊ के वजीरगंज थाने में भी एक केस दर्ज है. मो. मुस्लिम पर गैंगस्टर का टैग भी लगा है.

ये भी पढ़ें- Babar Azam ने सैलरी न मिलने पर मीडिया को सुनाई आपबीती, कहा- कोशिश करता हूं कि दबाव न डालूं

शाइस्ता परवीन पुलिस गिरफ्त से दूर

उमेशपाल हत्याकांड के नामजद आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. अतीर अहमद की पत्नी और 50 हजार की नामजद ईनामी आरोपी शाइस्ता परवीन, अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा, 5 लाख का इनामी अपराधी गुडडू मुस्लिम, साबिर, और अरमान अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे है।

ये भी पढ़ें- चीन में भारतीय छोरियों ने मचाया धमाल, Asian Games में अब तक 4 गोल्ड मेडल पर जमाया कब्जा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.