Atal Bihari Vajpayee Jayanti: पंडित अटल बिहारी वाजपेयी का नाम सुनते ही हमें वह (Atal Bihari Vajpayee Jayanti) स्वयंसेवक याद आता है जो संघ की शाखाओं में ऊंची आवाज में अपनी कविताओं से लोगों को मंत्रमुग्ध कर देता था. आज 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है. सोशल मीडिया पर उनके भाषण से जुड़े क्लिप आज भी शेयर होते रहते हैं. कई क्लिप्स में तो अटल बिहारी वाजपेयी के बोलते ही सदन में हंसी और तालियां सुनाई देने लगती हैं. ऐसे में आज हम आपको भारत के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनके कुछ खास भाषणों के अंश बताएंगे, जिन्हें देखकर और सुनकर आप भी मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.
हार नहीं मानूंगा
हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा, काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूं, गीत नया गाता हूं. अटल बिहारी वाजपेयी की लिखी ये कविता अक्सर सोशल मीडिया पर देखी जाती है. इसे निराशा के बीच आशा के द्वीप के रूप में देखा जाता है.
देश की अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता
गरीबी और देश की अर्थव्यवस्था पर अटल बिहारी वाजपेयी ने सदन में शानदार भाषण दिया था. इस भाषण में उन्होंने पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव और राजीव गांधी का जिक्र किया था. उन्होंने सभी दलों से देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए मिलकर काम करने की अपील की थी. सुनिए उनके भाषण का अंश.
अमेरिका को करारा झटका
पाकिस्तान को अमेरिका के समर्थन पर अटल बिहारी वाजपेयी काफी सख्त थे. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान अपनी कविता के जरिए अमेरिका पर जोरदार हमला बोला था. जिसे आपको भी देखना और सुनना चाहिए. अटल बिहारी की इस कविता के बाद कार्यक्रम स्थल तालियों से गूंज उठा.
ये भी पढ़ें- Baba Bageshwar ने Christmas को बताया हिंदू संस्कृति के खिलाफ, मदर्स डे मनाने का किया आग्रह
देश की रक्षा के प्रति चिंतित थे अटल
खुद अटल बिहारी वाजपेयी हमेशा देश की रक्षा को लेकर चिंतित रहते थे इसी क्रम में उन्होंने अपने भाषण के जरिए विपक्ष पर तब तंज कसा था जब उन्होंने सरकार द्वारा किए गए परमाणु परीक्षण का विरोध किया था. उनका भाषण इस यूट्यूब लिंक से सुना जा सकता है.
विपक्ष पर तंज
अटल बिहारी वाजपेयी का सदन में दिया गया एक और भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह विपक्षी नेता सोनिया गांधी के सख्त लहजे से आहत हुए थे.
ये भी पढ़ें- Pakistan के Karachi में TikTok के खिलाफ फतवा जारी, ऐप को बताया इस्लाम विरोधी और हराम
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.