RRTS के उद्घाटन समारोह में PM ने गहलोत पर बोला हमला, कहा- राजस्थान में CM के बुरे दिन चल रहे

0

PM Modi: देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (20 अक्टूबर) को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर की सौगात दी. उन्होंने साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच चलने वाली पहली रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई. वहीं भारत में पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम की शुरुआत हुई. बता दें कि प्रधानमंत्री ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर मैंने अपना बचपन बिताया है. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि देश में नवरात्री का त्योहार चल रहा है. इस दौरान शुभ काम करने की परंपरा रही है. मैं दिल्ली-एनसीआर और पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश को बधाई देता हूं.

पीएम मोदी ने गहलोत पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने सभा को संबोधित करने के दौरान अशोक गहलोत पर भी खूब निशाना साधा. दरअसल अगले महीने ही राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं. राजस्थान में भाजपा-कांग्रेस में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. राजस्थान का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि हमने राजस्थान में बोल दिया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दिन खराब हैं. राजस्थान में इस ट्रेन को भी लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारतीय रेल पुरी दुनिया में एक नया मुकाम हासिल करेगी. हमारे देश की तस्वीर बदल गई है. कोराना में हमने करोड़ों लोगों की जान बचाई. दुनिया में भारत की प्रगती की चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ें- बोल्ड अंदाज के चलते फिर ट्रोल हुईं Malaika Arora, यूजर्स बोले- Urfi तो ऐसे ही बदनाम हैं

जो हम शुरू करते हैं उसे खत्म भी करते हैं- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि मैंने चार साल पहले दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रीजनल कॉरिडोर प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था. आज साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक नमो भारत की सेवाएं शुरू हो गई हैं. मैंने पहले भी कहा था और आज भी कहता हूं. जिसका शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं. उन्होंने कहा कि साल-डेढ़ साल के बाद जब मेरठ का ये हिस्सा पूरा हो जाएगा तो मैं आपकी सेवा में हाजिर हो जाऊंगा.

ये भी पढ़ें- Mahua Moitra पर उनके Ex-Boyfriend ने लगाए आरोप, कहा- शिकायत वापस नहीं लूंगा, कुत्ता लौटा दो

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.