Chhattisgarh में 71 फीसदी तो Mizoram में 76 फीसदी मतदान, वोटिंग देख कांग्रेस-भाजपा ने ठोके जीत के दावे
Assembly Polls 2023: इस महीने 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मुताबिक आज (7 नवंबर) को मिजोरम और छत्तीसगढ़ में पहले चरण की मतदान हुई. इस दौरान दोनों ही राज्यों में मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर वोटिंग में हिस्सा लिया. बता दें कि मिजोरम की 40 सीटों और छत्तीसगढ़ की 90 में से 20 सीटों पर मतदात हुआ है. वहीं छत्तीसगढ़ की बाकी 70 सीटों पर दूसरे चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होगी. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार मिजोरम में 75.68 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं नक्सल प्रभावित प्रदेश छत्तीसगढ़ में 70.87 प्रतिशत मतदान हुआ.
नक्सली क्षेत्र में मतदान को लेकर उत्साह
बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदाता बिना किसी डर और भय के खुलकर मतदान करने आये थे. भारत के लोकतंत्र की खूबसूरती छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रही थी. आज जिन इलाकों में मतदान हुआ है वो नक्सलियों को बड़ा गढ़ माना जाता है. खबरों के अनुसार एक बूथ पर मतदाताओं का स्वागत फूल मालाओं से किया गया. लोकतंत्र के इस पर्व में सबसे खूबसूरत तस्वीर ये थी रही की पुरूष मतदाताओं के साथ-साथ महिलाओं में भी मतदान करने का गजब उत्साह देखा गया.
ये भी पढ़ें- Bihar सरकार ने विधानसभा में पेश किया जातीय आर्थिक सर्वेक्षण, शिक्षा-गरीबी में फिसड्डी साबित हुआ राज्य
कांग्रेस-भाजपा ने किया जीत का दावा
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने अपनी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि इस बार भी कांग्रेस की जीत पक्की है. वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपनी जीत का दावा किया. बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले फेज में 20 सीटों पर मतदान हुई है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss फेम Abdu Rozik ने किया उमरा, फिलिस्तीन के लिए मांगी दुआ, शेयर की तस्वीर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.