कड़ी सुरक्षा के बीच Chhattisgarh और Mizoram में मतदान जारी, दोपहर 12 बजे तक हुई बंपर वोटिंग
Assembly Elections 2023: विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित 20 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. जबकि मिजोरम में 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए सभी सीटों पर मतदान हो रहा है. दोनों राज्यों में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. अधिकारियों के मुताबिक, मतदान के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. और राज्यों की सीमाएं सील कर दी गई हैं. छत्तीसगढ़ में इस चरण में लगभग 4,078,681 मतदाता 25 महिलाओं सहित 223 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. मिजोरम में 8.52 लाख से अधिक मतदाता विभिन्न दलों के 174 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
छत्तीसगढ़ और मिजोरम में रिकॉर्ड मतदान
दोनों राज्यों की कुल 60 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है. एक तरफ छत्तीसगढ़ में सुबह 11 बजे तक 22.97 फीसदी मतदान हुआ. जबकि मिजोरम में मतदान का प्रतिशत 26.43 फीसदी तक पहुंच गया. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है, कि लोग बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे है. और यह एक नये रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहा है.
22.97% voter turnout recorded till 11 am in Chhattisgarh and 26.43% in Mizoram. #ChhattisgarhElections2023 #MizoramElection2023 pic.twitter.com/xKeNXk3etK
— ANI (@ANI) November 7, 2023
ये भी पढ़ें- अजीबोगरीब तरीके से Timed Out हुए Angelo Mathews, बने पहले खिलाड़ी, जानें क्या है पूरा मामला
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद कम हुआ: Baghel
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, कि पिछले पांच वर्षों में उनकी सरकार द्वारा किए गए कार्यों के कारण नक्सलवाद काफी हद तक पीछे हट गया है. उन्होंने कहा, “परिणामस्वरूप, गांवों के अंदर मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. लोग अपने गांव में ही मतदान करेंगे. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत अधिक रहने की संभावना है.”
ये भी पढ़ें- Sara Ali Khan ने खोले Shubman Gill की रूमर्ड गर्लफ्रेंड के राज, इशारों-इशारों में रिश्ते पर लगाई मुहर!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.