Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) के मद्देनजर मतदान जारी है. चुनाव आयोग ने सुबह 11 बजे तक दोनों राज्यों में हुए मतदान के आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें एमपी में 27.62 फीसदी और छत्तीसगढ़ में 19.65 फीसदी वोटिंग हुई है. बता दें कि 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा और 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान फिलहाल चल रहा है.
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में मतदान
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में सभी सीटों के लिए मतदान एक ही चरण में हो रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों के लिए मतदान 7 नवंबर को हुआ था. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और तीन बजे तक चलेगा. हालांकि, बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के लिए 18,800 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 70 सीटों पर कुल 958 उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi Dry Day: छठ पूजा के चलते 19 नवंबर को बंद रहेंगी शराब की दुकानें, AAP सरकार ने घोषित किया ड्राई डे
मध्यप्रदेश में 230 सीटों पर जंग
मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुक्रवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया. जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. आपको बता दें कि बीजेपी मध्य प्रदेश में सत्ता बरकरार रखना चाहती है, उसने यहां पिछले 20 सालों में से करीब 18 साल राज किया है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस शिवराज सिंह चौहान सरकार को हटाने की कोशिश कर रही है. मतदान के दौरान सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की लगभग 700 कंपनियां और दो लाख राज्य पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. यह चुनाव 2,500 से अधिक उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेगा. जिनकी वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.