Assembly Elections 2023: तीन राज्यों में BJP की वापसी पर बोले राजद नेता Tejashwi Yadav, कहा- कांग्रेस से है उम्मीद

0

Assembly Elections 2023: देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) में आज सुबह 8:00 बजे से चारों राज्यों की गिनती शुरू हो गई है. इस गिनती के रुझानों के मुताबिक चार में से तीन राज्यों में बीजेपी आगे चल रही है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी कांग्रेस से काफी आगे है, जबकि तेलंगाना में कांग्रेस आगे है. अब तक आए नतीजों को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. इसे लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि हमें उम्मीद है कि कांग्रेस को जीत मिलनी चाहिए. एक बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी. लगभग 20 राउंड की गिनती हुई.

बीजेपी की तीन राज्यों में वापसी तय

तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी राजस्थान और एमपी में सरकार बना रही है. तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बना रही है. छत्तीसगढ़ में युद्ध छिड़ा हुआ है. आपको बता दें कि चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को जारी वोटों की गिनती के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आगे है जबकि कांग्रेस तेलंगाना में आगे है. ये शुरुआती रुझान चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों से सामने आए हैं. पांचवें राज्य मिजोरम में वोटों की गिनती सोमवार को होगी.

ये भी पढ़ें- देश ही नहीं विदेशी सिनेमाघरों में भी है Ranbir Kapoor की Animal का क्रेज, तोड़ दिए पिछले सारे रिकॉर्ड

जीतन राम मांझी ने क्या कहा

चार राज्यों के नतीजे बिहार की राजनीति में काफी अहम माने जा रहे हैं. इस चुनाव के नतीजों पर बिहार के सभी राजनीतिक दलों की नजर है और उनकी प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं. इस पर पहली प्रतिक्रिया एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की ओर से आई है. तीन राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने के रुझानों पर जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है.

ये भी पढ़ें- फिर साथ आएगी Kapil Sharma और Sunil Grover की जोड़ी, नेटफ्लिक्स पर नए शो से होगी दोनों की वापसी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.