Assembly Elections 2023: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव (Rajkumar Rao) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक्टर को लोकसभा चुनाव में अहम जिम्मेदारी मिली है. दरअसल, चुनाव आयोग ने एक्टर को नेशनल आइकन बनाया है और ऐसे में वह लोगों से वोट करने की अपील करते नजर आएंगे. ये वाकई बहुत बड़ी उपलब्धि है. आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर.
चुनाव को लेकर EC की प्लानिंग
हाल ही में चुनाव आयोग ने भारत के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणा की. नवंबर में तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. इससे पहले अगस्त में चुनाव आयोग ने भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपना राष्ट्रीय आइकन बनाया था. देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं, इसलिए चुनाव आयोग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग वोट करें और जागरूक हों. ऐसे में राजकुमार को नेशनल आइकन घोषित किया गया है.
With Assembly polls happening in 5 states soon, including #Chattisgarh , can Actor @RajkummarRao be far away? The actor, whose memorable role as Presiding Officer of a polling booth won accolades, will be formally appointed one of ECI's National Icons tomorrow pic.twitter.com/njDM5WXcI0
— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) October 25, 2023
ये भी पढ़ें- Raj Kundra का बड़ा खुलासा, पोर्नोग्राफी केस में फंसने पर Shilpa Shetty ने दी थी विदेश भागने की सलाह
आयोग का युवाओं पर फोकस
रिपोर्ट्स की मानें तो कल यानी 26 अक्टूबर को राजकुमार राव को नेशनल आइकन बनाए जाने की आधिकारिक घोषणा की जाएगी. रिपोर्ट्स की मानें तो नेशनल आइकॉन लोगों को वोटिंग के प्रति जागरूक करने का काम करते हैं. मतदान प्रतिशत बढ़ाना उनकी जिम्मेदारी है. इस बार चुनाव आयोग का फोकस युवाओं पर है, इसलिए वह राजकुमार राव और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों को आइकॉन बना रहे हैं. इन सितारों की लोगों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता है और इनकी फैन फॉलोइंग भी है.
ये भी पढ़ें- Sri Lanka टीम में हुई Angelo Mathews की वापसी, चोटिल Pathirana की लेंगे जगह
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.