5 राज्यों में जीत का परचम लहराएगी Congress, राष्ट्रीय अध्यक्ष Kharge ने ठोका दावा, कहा- जनता है BJP विरोधी

0

Assembly Elections 2023: देश में चुनावी माहौल है, पांच राज्यों में (Assembly Elections 2023) सियासी मंच सजने को तैयार है. ऐसे में सभी पार्टियां अपना-अपना सियासी दांव खेल रही हैं. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी. खड़गे ने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी अगले महीने होने वाले चुनाव में सभी पांच राज्यों में सरकार बनाएगी और भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर कर देगी.

5 राज्यों में कांग्रेस लहराएगी परचम

गौरतलब है कि अगले महीने देश के पांचों राज्यों तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसके वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. ऐसे में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी अच्छी चल रही है. हमें विश्वास है कि हम सभी राज्यों में जीत हासिल करेंगे. इस चुनाव में मुख्य रूप से महंगाई और बेरोजगारी के कारण भाजपा विरोधी लहर देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में लोग शिवराज सिंह चौहान की सरकार के खिलाफ हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Raj Kundra का बड़ा खुलासा, पोर्नोग्राफी केस में फंसने पर Shilpa Shetty ने दी थी विदेश भागने की सलाह

बीजेपी से नाराज है देश की जनता

कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र में बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने अपना कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया है. खड़गे ने कहा कि बीजेपी ने जो भी वादे किये थे, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया. चाहे वह बेरोजगारी हो, किसानों की आय दोगुनी करना हो या निवेश हो. इनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ. यही भाजपा विरोधी लहर का कारण बनेगा.

ये भी पढ़ें- Sri Lanka टीम में हुई Angelo Mathews की वापसी, चोटिल Pathirana की लेंगे जगह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.