Assembly Elections 2023: मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना समेत 5 राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान, जानिए पूरी जानकारी

0

Assembly Elections 2023: आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव का यानि की 2023 में 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है. भारत निर्वाचन आयोग ने आज सोमवार को प्रैस कांफ्रेंस करके चुनावों की तारीखों का ऐलान किया. बता दें, आगामी दो महीनों में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम राज्यों में विधानसभा के चुनाव है. ऐसे में चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही आचार-संहिता का भी ऐलान किया गया है. जिसके बाद सभी राज्यों की विधानसभाएं भंग हो चुकी है.

राजस्थान में विधानसभा चुनाव

पिछले 5 साल से राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार है. 2018 में राज्य विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में कामयाबी मिली थी. अशोक गहलोत वर्तमान में राजस्थान के मुख्यमंत्री है. राज्य में 23 नवंबर को मतदान होने वाला है, जबकि 3 दिसंबर को मतों की गणना की जाएगी.

मध्यप्रदेश में इस दिन होगा मतदान

मध्यप्रदेश में इस वक्त भाजपा की सरकार है. शिवराज सिंह पिछले  18 सालों से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री है. 2018 में एमपीम में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मौका मिला था. लेकिन 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया बगावत करके बीजेपी में शामिल हो गए थे. आगामी 17 नवंबर को मतदान होने वाला है, जबकि 3 दिसंबर को मतों की गणना की जाएगी.

छत्तीसगढ़ में इस तारीख को होगा मतदान

2023 के विधानसभा चुनावों के लिए छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होने वाला है. आगामी 7 और 17 नवंबर को मतदान होने वाला है. 3 दिसंबर को मतों की गणना की जाएगी.

तेलंगाना में इस दिन होगा मतदान

दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में आगामी 30 नवंबर को मतदान होने वाला है. वर्ष 2018 में राज्य में केसीआर की अगुवाई वाली तेलंगाना राष्ट्र समिति की सरकार बनी थी. जो अभी भारत राष्ट्र समिति बनी चुकी है. राज्य में 3 दिसंबर को मतदान की गणना की जाएगी.

ये भी पढ़ें- IND Vs AUS: चेन्नई में चारों खाने चित हुआ ऑस्ट्रेलिया; Rahul-Kohli ने दिलाई टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत

मिजोरम चुनाव की तारीखों का ऐलान

मिजोरम में वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में 10 साल से राज्य की सत्ता में बैठी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था. यहां मिजो नेशनल फ्रंट नामक की क्षेत्रीय पार्टी ने सरकार बनाई थी. मिजोरम में 7 नवंबर को चुनाव होंगे, जबकि 3 दिसंबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Israel में फंसी एक्ट्रेस Nushrratt Bharuccha सकुशल लौटीं घर, सामने आई पहली झलक

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.