Nitish-Akhilesh के बाद Omar Abdullah ने उठाए गठबंधन पर सवाल, कहा- विधानसभा सीट बंटवारे पर चुप क्यों?

0

Assembly Elections 2023: BJP के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ में शामिल दलों की एकजुटता को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उसके बाद  समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और अब जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी गठबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा, कि हम एक दूसरे के खिलाफ ही लड़ रहे हैं. ऐसे में बीजेपी इंडिया गठबंधन पर लगातार हावी हो रहा है. लेकिन इंडिया गठबंधन के सामने सबसे बड़ी चुनौती लोकसभा चुनावों तक पार्टियों का सही समायोजन रखा जा सके. जिससे की दिल्ली की गद्दी पर बैठने का रास्ता साफ हो सकें.

विधानसभा सीट शेयरिंग को लेकर मचा बवाल

विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ में शामिल नेशनल कॉन्फ्रेंस के वाइस प्रेसिडेंट उमर अब्दुल्ला ने कहा, ”गठबंधन विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग के लिए नहीं किया गया. तो इस मुद्दे पर पहले ही तस्वीर साफ कर दी जानी चाहिए थी. तीन बैठकों में बार-बार बात उठी कि क्या विधानसभा चुनाव में गठजोड़ होगा. लेकिन इसको लेकर फैसला नहीं हुआ. इसका नतीजा है, कि मध्यप्रदेश सहित कई अन्य राज्यों की विधानसभा में गठबंधन ‘इंडिया’ की पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं.”

ये भी पढ़ें-  Sara Ali Khan ने खोले Shubman Gill की रूमर्ड गर्लफ्रेंड के राज, इशारों-इशारों में रिश्ते पर लगाई मुहर!

चुनावों के बाद फिर होगी एकजुटता

कांग्रेस प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा, कि INDIA गठबंधन लगातार प्रगति पर जारी है. हम फिलहाल चुनावों में व्यस्त है. और चुनाव होने के बाद गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों के नेताओं से फिर से बैठक होगी. जिसमें आगामी लोकसभा चुनावों की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

ये भी पढ़ें- अजीबोगरीब तरीके से Timed Out हुए Angelo Mathews, बने पहले खिलाड़ी, जानें क्या है पूरा मामला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.