Telangana चुनाव नतीजों में Congress बहुमत से आगे, KTR Rao ने स्वीकारी पार्टी की हार, विपक्ष को दी जीत की बधाई

0

Assembly Election Result 2023: दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना की 119 विधानसभा चुनाव सीटों पर वोटों की गिनती (Assembly Election Result 2023) अभी जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव के बेटे केटीआर राव ने विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार स्वीकार कर ली है. बता दें कि अब तक जारी रुझानों में राज्य की सत्ता पर काबिज भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) कांग्रेस से पिछड़ रही है. जिस पर अब केटीआर राव ने अपनी हार मान ली है.

केटीआर राव ने पार्टी की हार स्वीकारी

केटीआर राव ने एक्स (पहले ट्विटर) प्लेटफॉर्म पर अपने आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट कर राज्य की जनता का आभार व्यक्त किया है. साथ ही चुनाव में जीत पर कांग्रेस को बधाई भी दी. केटीआर राव ने अपने पोस्ट में लिखा, मैं बीआरएस पार्टी को लगातार दो कार्यकाल देने के लिए तेलंगाना के लोगों का आभारी हूं, आज के नतीजे से दुखी नहीं हूं, लेकिन निराश जरूर हूं, क्योंकि यह हमारे लिए उम्मीद के मुताबिक नहीं था. लेकिन हम इसे एक सबक के रूप में लेंगे और वापसी करेंगे. जनादेश जीतने पर कांग्रेस पार्टी को बधाई, शुभकामनाएं.’

ये भी पढ़ें- Rajasthan में नहीं चला जादूगर Ashok Gehlot का जादू, राज्य में कांग्रेस की हार के ये हैं 5 बड़े कारण

तेलंगाना चुनाव के अब तक के रुझान

बता दें कि तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों पर अब तक आए रुझानों के आधार पर बीआरएस पार्टी 40 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस 63 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 9 सीटों पर और एआईएमआईएम 6 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक बीआरएस पार्टी और कांग्रेस ने 5-5 सीटों पर जीत हासिल की है. इस तरह तेलंगाना में कांग्रेस सत्ता में आती दिख रही है. बता दें कि राज्य में बहुमत के लिए 60 सीटें चाहिए.

ये भी पढ़ें- BJP की 3 राज्यों में बंपर बढ़त, PM Modi आज शाम पार्टी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.