Rajasthan में नहीं चला जादूगर Ashok Gehlot का जादू, राज्य में कांग्रेस की हार के ये हैं 5 बड़े कारण
Assembly Election Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के रुझानों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. इस चुनाव में कांग्रेस के जादूगर कहे जाने वाले अशोक गहलोत का जादू चलता नहीं दिख रहा. इस विधानसभा चुनाव में लीक, लीक और लाल डायरी जैसे मुद्दे छाए रहे, जिसे बीजेपी ने चुनाव प्रचार में भुनाया और 5 साल बाद राज्य में वापसी की. ऐसे में आइये जानें राज्य में कांग्रेस के हार की प्रमुख वजह क्या रहीं.
पेपर लीक मामला
पेपर लीक का मुद्दा उन मुद्दों में से एक था जिसे पीएम मोदी ने राजस्थान चुनाव प्रचार के दौरान जोर-शोर से उठाया. उन्होंने कहा था कि बीजेपी सरकार में आते ही सभी घोटालों की जांच कराएगी. पीएम ने सीएम अशोक गहलोत पर भी आरोप लगाते हुए कहा था कि वह खुद को जादूगर कहते हैं, लेकिन उन्होंने अपने जादू से राज्य में भ्रष्टाचार का भ्रम फैलाया है. पीएम मोदी ने यहां तक कहा था कि अगर बड़े कोचिंग संस्थानों पर छापेमारी होगी तो मुख्यमंत्री के करीबी लोगों के नाम सामने आएंगे.
लाल डायरी मामला
लाल डायरी का मुद्दा भी इस चुनाव में जमकर उठा इस खुद पीएम मोदी ने हवा दी. इस लाल डायरी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि जैसे-जैसे इस डायरी के पन्ने खुल रहे हैं, जादूगर के चेहरे की हवाइयां उड़ती जा रही हैं. पीएम ने कहा था, ”लाल डायरी में साफ लिखा है कि पिछले पांच साल में कांग्रेस सरकार ने आपके जल, जंगल और जमीन को कैसे बेचा है.
गुटबंदी
इन मुद्दों के अलावा राजस्थान में कांग्रेस के भीतर गुटबाजी भी देखने को मिली. सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच पैदा हुई खींचतान किसी से छुपी नहीं है.
ये भी पढ़ें- BJP की 3 राज्यों में बंपर बढ़त, PM Modi आज शाम पार्टी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
कन्हैयालाल हत्याकांड
राजस्थान के चुनाव प्रचार में बीजेपी ने उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड का मुद्दा जमकर उठाया. कहा जाता है कि अगर राज्य जीतना है तो पहले मेवाड़ जीतना होगा और उदयपुर मारवाड़ में है. कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए और इस जाल में अशोक गहलोत भी फंस गए.
ईडी की एंट्री
पांच राज्यों में चुनाव के दौरान ईडी भी दो राज्यों में दाखिल हुई. राजस्थान में पेपर लीक मामले में ईडी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुड़ला के घर पर छापेमारी की. जिसका असर चुनाव नतीजों में देखने को मिला.
ये भी पढ़ें- क्या Ashwin, De Villiers के बाद MS Dhoni भी बनेंगे यूट्यूबर? पूर्व भारतीय कप्तान ने दिया मजेदार जवाब
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.