Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ के इस गांव में पहली बार होगा मतदान, निर्दोष ग्रामीणों की जेल से रिहाई पर परिवार खुश

0

Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ में राजनीतिक पार्टियों से लेकर चुनाव आयोग तक सभी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से लग गए हैं. इस बीच मतदाताओं में भी वोट डालने को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, बस्तर जिले के अंतिम छोर में बसे नक्सल प्रभावित चांदामेटा गांव के लिए यह चुनाव किसी महापर्व से कम नहीं है, क्योंकि इस गांव के लोग आजादी के 75 साल बाद इस बार पहली बार मतदान करेंगे.

जागरूक कर रही है प्रशासन की टीम

इस चांदामेटा गांव के ग्रामीणों को दशकों बाद भय मुक्त कर जिला प्रशासन की टीम लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने के लिए जागरूक कर रही है.वहीं इधर एक तरफ जहां ग्रामीणों में मतदान को लेकर उत्साह है तो, वहीं नक्सल मामलों में पिछले कई वर्षों से जेल में बंद 16 ग्रामीणों के रिहाई होने के बाद उनके परिवार में काफी खुशी का माहौल है.

दरभा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला चांदामेटा गांव छत्तीसगढ़-ओड़िशा के बॉर्डर पर स्थित है. इस क्षेत्र में नक्सलियों के बड़े नेता हमेशा सक्रिय रहते थे और नक्सलियों का ट्रेनिंग कैंप भी इस इलाके में रहा करता था. जिसकी वजह से इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पुलिस शक की निगाहों से देखती थी.

ये भी पढ़ें-  सियासी पिच पर उतरे Mohammed Azharuddin, कांग्रेस ने दिया टिकट, पूर्व कप्तान बोले- सरकार को सत्ता से बाहर फेंकेंगे

एसएसपी जितेंद्र सिंह मीणा का बयान

बस्तर जिले के एसएसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि ग्रामीणों की रिहाई की न्यायिक प्रक्रिया चल रही है. बस्तर पुलिस की ओर से यह लगातार प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द न्यायिक प्रक्रिया में गवाहों को प्रस्तुत कर सके, जिससे कि न्यायालय की प्रक्रिया पूरी हो जाए. बता दें कि पहली बार चांदामेटा गांव के ग्रामीणों के साथ-साथ जेल से रिहा हुए ग्रामीण भी लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेगें.

ये भी पढ़ें- कैसे मिला Vallabhbhai Patel को सरदार और लौह पुरुष उपनाम, जानिए उन्होंने देश को कैसे एकजुट किया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.