चुनावों में जीत के बाद भी फंसा BJP का पेंच, मुख्यमंत्री चुनने के लिए बातचीत का दौर शुरू
Assembly Election 2023: भारतीय जनता पार्टी पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में जबरदस्त जीत हासिल कर चुकी है. परंतु सकारात्मक परिणाम आने के बाद भी अभी भी भाजपा हाईकमान की सिरदर्दी कम नहीं हुई है. दरअसल बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती इन तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री चुनना हो गया है. जिसके लिए दिल्ली में बातचीत और बैठकों का दौर शुरू हो गया है. बता दें कि पार्टी हाईकमान तीनों जगहों पर चेहरों को बदलना चाहता है. जहां राजस्थान में वसुंधरा राजे, मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ में रमन सिंह अभी भाजपा के सबसे बड़ा चेहरा माने जाते हैं. माना जा रहा है कि भाजपा इस बार नए चेहरों को मौका दे सकती है.
नवनियुक्त विधायकों ने दिया सांसदी से इस्तीफा
बता दें कि इन विधानसभा चुनावों में भाजपा ने कई सांसदों को भी सियासी मैदान में उतारा था. जिसमें से कुल 12 सांसदों ने जीत हासिल की है. वहीं 12 सांसदों में से आज 10 सांसदों ने अपने सांसद पद से इस्तीफा सौंप दिया है. जिसमें मध्य प्रदेश से नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, उदय प्रताप और रीति पाठक, छत्तीसगढ़ से अरुण साव और गोमती साई और राजस्थान से राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी और किरोड़ी लाल मीना शामिल हैं. वहीं रेणुका सिंह और महंत बालकनाथ ने अभी इस्तीफा नहीं दिया है. बता दें कि इनमें से कई नाम मुख्यमंत्री बनने के रेस में शामिल है.
ये भी पढ़ें- अज्ञात शख्स की गोली से मारा गया Lashkar-E-Taiba का आतंकी, उधमपुर हमले का था मास्टरमाइंड
पहले भी कई प्रयोग कर चुकी है बीजेपी
गौरतलब है कि इस बार विधानसभा चुनावों में भाजपा ने बड़ा प्रयोग किया. जिसके बाद भी पार्टी के पक्ष में सकारात्मक फैसला आया. बता दें कि भाजपा ने तीनों राज्यों के विधानसभा चुनावों में सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया था. बता दें कि पार्टी के पास छत्तीसगढ़ में रमन सिंह, एमपी में शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान में वसुंधरा राजे जैसे बड़े चेहरे थे. वहीं बीजेपी ने तीनों राज्यों में बड़ी जीत हासिल की. दरअसल मध्य प्रदेश में भाजपा को 163, छत्तीसगढ़ में 54 और राजस्थान में 115 सीटों पर जीत दर्ज की है. अब देखना दिलचस्प होगा की इन राज्यों में भाजपा नया चेहरा किसको घोषित करती है.
ये भी पढ़ें- तेलंगाना के नए सीएम होंगे रेवंत रेड्डी, 7 दिसंबर को लेंगे शपथ, कांग्रेस ने किया अधिकारिक ऐलान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.