Bharat Jodo Nyay Yatra पर असम पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, अधिकारियों ने बताई ये वजह

0

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी इस वक्त भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहें हैं. ये यात्रा अब असम में पहुंच गई है. वहीं असम पहुंचते ही राहुल गांधी पर बड़ी गाज गिर गई है. दरअसल कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के खिलाफ असम पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी के हवाले से ये खबर सामने आई है. बता दें सूबे में भाजपा की सरकार है.

दर्ज हुई एफआईआर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एफआईआर रूट में बदलाव को लेकर को गई है. दरअसल यात्रा को जिस रूट से जाना था उससे अलग उसने रास्ता चुन लिया. एक अधिकारी ने बताया “यात्रा को अनुमति के अनुसार केबी रोड की ओर जाना था. इसकी बजाय यात्रा को शहर में एक अलग रूट पर ले जाया गया. इससे इलाके में अराजक स्थिति पैदा हो गई. लोगों की अचानक भीड़ के कारण कुछ लोग गिर गए और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.”

ये भी पढ़ें:- गर्भगृह में विराजमान हुए राम लला, प्रतिमा की तस्वीर हुई वायरल

अधिकारी ने क्या बताया?

वहीं आगे अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा “जोरहाट सदर पुलिस स्टेशन ने स्वत: संज्ञान लेते हुए यह एफआईआर यात्रा और उसके मुख्य आयोजक के खिलाफ दर्ज की है.” वहीं बता दें एफआईआर में ये लिखा गया है कि यात्रा ने जिला प्रशासन के मानदंडों का पालन नहीं किया. वहीं इस एफआईआर को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जम कर विरोध किया है. विपक्ष के नेता ने कहा कि ये एफआईआर यात्रा में बाधा पैदा करने के लिए किया गया है.

ये भी पढ़ें:- क्या Vidya Balan सच में हैं प्रेगनेंट? एक्ट्रेस ने खुद ही बताई पूरी सच्चाई

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.