Assam Govt. ने लागू किया 58 साल पुराना नियम, दूसरी शादी की तो धोना पड़ेगा नौकरी से हाथ
Assam Marriage Rule: हिमंत बिस्वा सरमा की नेतृत्व वाली असम सरकार ने अपने 58 साल पहले के कानून को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है. इस कानून में सरकारी कर्मचारियों के पति या पत्नी के जीवित रहते दूसरी शादी पर रोक लगा दी है. असम सरकार के द्वारा गुरुवार (26 अक्टूबर) को तत्काल प्रभाव से लागू किए गए इस कानून को पालन नहीं करने पर सख्त चेतावनी दी गई. जिसमें कहा गया कि इस नियम का अनुपालन नहीं करने वाले सरकारी कर्मचारियों के विरुद्ध न केवल अनुशासनात्मक बल्कि दंडात्मक कार्रवाई भी होगी. दरअसल इस नियम को वर्ष 1965 में बनाया गया था.
HCM Dr @himantabiswa speaks on the circular pertaining to restrictions on more than one marriage for government employees in Assam. pic.twitter.com/syalHBpbqG
— Chief Minister Assam (@CMOfficeAssam) October 27, 2023
सरकारी कर्मचारी नहीं कर सकेंगे दूसरी शादी
बता दें कि राज्य कार्मिक विभाग की अधिसूचना में कहा गया है कि पति या पत्नी के जीवित रहते सरकारी कर्मचारी दूसरी शादी नहीं कर सकेंगे. माना जा रहा है कि सूबे के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के निर्देश पर इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.
वहीं जो सरकारी कर्मचारी इस नियम को नहीं मानेंगे उनको नौकरी से भी निकाला जा सकता है. असम सरकार के द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि दिशानिर्देश असम सिविल सेवा (आचरण) अधिनियम, 1965 के नियम 26 के प्रावधानों के अनुसार ये आदेश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Asian Para Games में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी, अब तक जीते 96 मेडल
क्यों हो रही है इस कानून पर चर्चा?
बता दें कि नियमों का उल्लंघन करने वाले कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक प्राधिकरण विभागीय कार्यवाही शुरू कर सकता है. नियमों के उलंघन करने पर संबंधित कर्मचारी पर जुर्माना भी लगाया जाएगा और उसे अनिवार्य सेवानिवृत्ति का सामना भी करना पड़ सकता है. वहीं मुस्लिम पर्सनल लॉ के प्रावधानों के अनुसार मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोग एक से अधिक शादियां कर सकते हैं. इसे कानूनी तौर पर अपराध नहीं माना जाता है. परंतु असम में सरकार के इस नए आदेश के बाद मुस्लिम कर्मचारियों को भी दूसरी शादी करने पर कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए यह अधिसूचना सुर्खियों में है.
ये भी पढ़ें- फिर उड़ी Vladimir Putin के मौत की खबर, क्रेमलिन ने दावों को बताया झूठा, बोला- पहले से ज्यादा स्वस्थ हैं
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.