Pakistan के नए राष्ट्रपति होंगे Asif Ali Zardari, भ्रष्टाचार के आरोप में 11 साल जेल में रहे

0

Asif Ali Zardari: पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति के रूप में आसिफ अली जरदारी चुने गए हैं. वह पड़ोसी मुल्क के 14वें राष्ट्रपति होंगे. जरदारी को पाकिस्तानी संसद के दोनों सदनों में बहुमत हासिल हुआ और तीन प्रांतों में भी उन्हें भारी बहुमत मिला. दरअसल, आसिफ अली जरदारी की पत्नी और पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के बाद उन्हें लगभग एक दशक तक जेल में रहना पड़ा था. पाकिस्तान के राष्ट्रपति चुनाव में आसिफ अली जरदारी ने भारी बहुमत हासिल किया और आसानी से जीत हासिल की.

जरदारी के समर्थकों में जश्न का माहौल

बता दें कि संसद के दोनों सदनों और देश का चार में तीन प्रांतों की विधानसभा में आसिफ अली जरदारी को बहुमत मिला. आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति चुनाव में कुल 411 वोट हासिल करने में सफल रहे. वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी महमूद अचकजई को सिर्फ 181 वोट से संतोष करना पड़ा. वहीं चुनाव के नतीजे आने से पहले ही पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के समर्थक जश्न मनाने लगे थे. जरदारी की दोनों बेटियों ने उनके पिता की जीत पर पाकिस्तान पीपल्स पार्टी को बधाई दी. जरदारी भ्रष्टाचार और हत्या के आरोप में 11 साल तक जेल में रहे थे. खैर वह कभी भी दोषी नहीं पाए गए.

ये भी पढ़ें: Netflix पर The Railway Men ने गाड़े कामयाबी के झंडे, देखिये हासिल किया ये मुकाम

दूसरी बार बने राष्ट्रपति

बता दें कि आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के राष्ट्रपति के रूप में दूसरी बार शपथ लेंगे. इससे पहले 2008 से 2013 के बीच उन्होंने पाकिस्तान के 11वें राष्ट्रपति के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं. वह पाकिस्तान के पहले राष्ट्रपति हैं, जो लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित हुए थे और सफलतापूर्क अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद अगले राष्ट्रपति को कार्यभार सौंपा.

ये भी पढ़ें:- Kamal Haasan लोकसभा चुनाव नहीं राज्यसभा जाएंगे, DMK-MNM का हुआ गठबंधन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.