Asian Para Games में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी, अब तक जीते 96 मेडल
Asian Para Games 2023: एशियन गेम्स के बाद भारतीय दल एशियन पैरा गेम्स में भी इस साल जलवा दिखा रहा है. पैरा गेम्स के पांचवें दिन भी भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है. भारत ने पांचवें दिन की शुरुआत स्वर्ण पदक के जीत के साथ की. बता दें कि तीरंदाज शीतल देवी ने महिलाओं की व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता. भारतीय तीरंदाज ने फाइनल में सिंगापुर की अलीम नूर सयाहिदा को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. भारतीय दल के लिए ये 19वां गोल्ड मेडल है.
🥇 Golden Glory Strikes Again for 🇮🇳 at #AsianParaGames
🏸 Suhas Yathiraj, our unstoppable force in Badminton, clinches the third Gold for 🇮🇳 in Badminton by emerging victorious in Men's Singles SL-4 category. His incredible performance against Malaysia's Mohd Amin, with a score… pic.twitter.com/uIu9c8FTfj
— SAI Media (@Media_SAI) October 27, 2023
एशियन पैरा गेम्स में भारत कर रहा दमदार प्रदर्शन
बता दें कि भारत के लिए पांचवें दिन का दूसरा गोल्ड रमन शर्मा ने जीता. रमन शर्मा ने पुरुषों की 1500 मीटर टी-38 में 4:20.80 के समय के साथ स्वर्ण पदक जीतकर एशियाई पैरा गेम्स और एशियाई रिकॉर्ड बनाया है. इसके अलावा बैडमिंटन में सुहास यतिराज ने पुरुष एकल एसएल-4 वर्ग में बैडमिंटन में तीसरा स्वर्ण पदक जीता. पांचवें दिन भारत ने स्वर्ण पदक के साथ-साथ रजत और कांस्य पदक भी जीता. बात दें कि पुरुषों की भाला फेंक एफ-54 स्पर्धा में प्रदीप कुमार ने 25.94 मीटर के साथ रजत और अभिषेक चमोली ने 25.04 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता है.
ये भी पढ़ें- Mahua Moitra की मुश्किलें बढ़ी, लोकसभा की आचार समिति ने 31 अक्टूबर को पेश होने को कहा
Sheetal Devi Wins First 🥇 of the Day for 🇮🇳
🏹 The Phenomenal Archer delivers a scintillating performance, clinching the coveted GOLD in Women's Individual Compound Open event, defeating Alim Nur Syahidah from Singapore in a breathtaking match!
🥇 Sheetal's victory fills our… pic.twitter.com/dehBoXvbSZ
— SAI Media (@Media_SAI) October 27, 2023
100 पदक जीतने की ओर बढ़ रहा भारत
बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन पैरा गेम्स के चौथे दिन शानदार प्रदर्शन किया. इसके साथ ही भारतीय दल ने एशियाई खेलों में भारत द्वारा सर्वाधिक पदक जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. भारत ने चौथे दिन तक कुल 82 मेडल अपने नाम कर लिए थे. इससे पहले कभी भारत ने एशियाई खेलों में इतने मेडल नहीं जीते थे. भारत ने आखिरी बार साल 2018 के इंडोनेशिया के एशियाई खेलों में कुल 72 पदक जीते थे. अब तक भारत ने एशियन पैरा गेम्स में 100 पदक जीतने की और अपने कदम बढ़ा रहा है. अभी तक भारत ने कुल 96 पदक अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant ने उड़ाया Hrithik की गर्लफ्रेंड Saba Azad का मजाक, वीडियो वायरल यूजर्स बोले- पागल महिला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.