Asian Games: मेडल न जीतने पर भी खिलाड़ी होंगे मालामाल, हर प्रतिभागी को लखपति बनाएगी Odisha सरकार
Odisha News: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को हांगझू एशियाई खेलों में भाग लेने वाले राज्य के खिलाड़ियों को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि एशियाई खेलों में भाग लेने वाले राज्य के प्रत्येक खिलाड़ी को उनके प्रशिक्षण, तैयारी और प्रतिष्ठित खेल आयोजन में भागीदारी के लिए 10 लाख रुपये दिए जाएंगे.
13 खिलाड़ियों को 10 लाख रुपये मिलेंगे
गौरतलब है कि एशियन गेम्स में ओडिशा से 13 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. यह टूर्नामेंट 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच पड़ोसी देश चीन के हांगझू में आयोजित किया जाएगा. जहां खिलाड़ियों के लिए इस खास इनाम की घोषणा की गई है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ओडिशा सरकार ने इस तरह की घोषणा की है. इससे पहले भी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देश का नाम रोशन करने वाले भाला फेंक खिलाड़ी किशोर जेना को कोई पदक न जीतने पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 25 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें- बंद कमरे में अकेले देख सकते हैं PORN, Kerala High Court ने सुनाया बड़ा फैसला, माता-पिता को दी चेतावनी
ओड़िसा है भारतीय स्पोर्ट्स का नया हब
बता दें, पिछले कुछ समय से नवीन पटनायक की सरकार खेलों को लेकर काफी सजग नजर आ रही है. जिसके चलते भारतीय प्रशंसक राज्य को खेल के नए केंद्र के रूप में देख रहे हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री पटनायक ने हीरो कॉन्टिनेंटल कप जीतने पर भारतीय फुटबॉल टीम को 1 करोड़ रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की थी. सीएम ने कहा था- ‘इस प्रतिष्ठित इंटरकॉन्टिनेंटल कप की मेजबानी करना हमारे राज्य के लिए गर्व की बात है. कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच इस जीत के लिए भारत को बधाई. हमारा इरादा ओडिशा में अधिक फुटबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित करना और ओडिशा और भारत में खेल के विकास का समर्थन करना है.
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023 के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, रोमांचक मुकाबले में रोका श्रीलंका का विजयी रथ
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.