Asian Games 2023 में Yashasvi Jaiswal ने जड़ा हैरतअंगेज शतक, नेपाल को दिया 203 रनों का लक्ष्य

0

Asian Games 2023 Yashasvi Jaiswal: एशियाई खेल 2023 (Asian Games 2023) में आज (3 अक्टूबर) भारत-नेपाल के खिलाफ खेल रहा है. जहां क्वार्टर फाइनल मैच में बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने सनसनीखेज शतक लगाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की. जिसके चलते टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने नेपाल के सामने 203 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है. जयसवाल बल्ले से टीम के हीरो रहे, उन्होंने 48 गेंदों में शतक जड़ा और 100 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

जयसवाल ने जड़ा शानदार शतक

यशस्वी जयसवाल का टी20 इंटरनेशनल में यह पहला शतक है. गौरतलब है कि इस मैच की शुरुआत से ही माना जा रहा था कि टीम इंडिया बेहद मजबूत है. जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने साबित कर दिखाया. जहां सलामी बल्लेबाजो ने 100 रनों की पहली साझेदारी की. पारी के अंत में रिंकू सिंह (37*) ने शानदार पारी खेली और टीम को 202 रनों तक पहुंचाया. बता दें कि इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में जयसवाल ने 1 अर्धशतक लगाया था. इसके अलावा 2023 में खेले गए आईपीएल में भी जयसवाल ने शतक लगाया था. वेस्टइंडीज दौरे के दौरान टेस्ट सीरीज में भी लोगों ने उनके बल्ले का जादू देखा था.

ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir ने फिर की Babar Azam की तारीफ, कहा- वर्ल्ड कप में ठोकेंगे 3-4 शतक

अंतरराष्ट्रीय करियर की अच्छी शुरुआत

बता दें कि 21 वर्षीय जयसवाल ने टेस्ट क्रिकेट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और पहली ही सीरीज में शतक जड़ दिया. उन्होंने अब तक 2 टेस्ट खेले हैं. टेस्ट की 3 पारियों में उन्होंने 88.67 की औसत से 266 रन बनाए. इसके अलावा 6 टी20 इंटरनेशनल मैचों में जयसवाल ने 46.40 की औसत और 165.71 की स्ट्राइक रेट से 232 रन बनाए, जिसमें अब 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है.

ये भी पढ़ें- Bihar Caste Survey पर Rahul Gandhi ने जारी किया बयान, कहा- जितनी आबादी, उतना हक, यही हमारा प्रण

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.