Asian Games 2023 में महिला टीम ने लहराया भारत का परचम, फाइनल में लंकाई टीम को हराकर जीता गोल्ड

0

Asian Games 2023: चीन के हांगझू में चल रहे एशियाई खेल (Asian Games 2023) के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिलाओं ने श्रीलंकाई टीम को हराकर इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने लंकाई टीम को 117 रनों का लक्ष्य दिया, जिसका उनके पास कोई जवाब नहीं था. अंत में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम ने 19 रनों की बेहतरीन जीत हासिल की. टीम इंडिया के लिए तितास साधु ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके.

श्रीलंकाई बैटर फाइनल में फैल

भारतीय टीम के 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लंकाई टीम ने 50 रन के भीतर ही अपने चार बल्लेबाजों का विकेट खो दिया. इसके बाद हासिनी परेरा ने 25 रनों की अहम पारी खेली. उनके अलावा नीलाक्षी डी सिल्वा ने भी 23 रन बनाए लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद महज औपचारिक थी जिसे भारतीय टीम ने पूरा किया. टीम इंडिया की तरफ से तितास साधू ने गजब का प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में केवल 6 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. तितास के अलावा राजेश्वरी गायकवाड को भी 2 सफलता मिली. वहीं पूजा, दीप्ति और दीपिका को 1-1 विकेट मिला.

ये भी पढ़ें- एक दूजे के हुए Parineeti-Raghav, शाही शादी की तस्वीरें शेयर कर जताया एक-दूसरे के प्रति प्यार

बल्लेबाजी से किया टीम ने कमाल

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 116 रन बनाए. दोनों के बीच 73 रनों की अहम साझेदारी देखने को मिली. जो बाद में श्रीलंकाई टीम के सामने जीत का आंकड़ा साबित हुआ. टीम इंडिया ने यह मैच जीतकर इतिहास रचा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने गोल्ड मेडल जीतने का कारनामा भी कर दिया है. जिस पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जय शाह ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है.

ये भी पढ़ें- IND VS AUS: दूसरे वनडे में Team India ने कगारूओं को 99 रनों से रौंदासीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.